शहडोल। शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि शहडोल संभाग में अमानक स्तर के खाद बीज एवं दवाइयां शहडोल संभाग के किसी भी जिले में अगर बिकते हुए पाई गई तो मैं उप संचालक कृषि को निलंबित करूंगा. कमिश्नर ने शहडोल संभाग के सभी कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आदिवासी बाहुल्य शहडोल संभाग में किसी भी स्थिति में किसानों तक अमानक स्तर के खाद, बीज और दवाईयां नहीं पहुंचनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने भूमिका को समझें और अमानक स्तर के खाद, बीज एवं दवाइयों की बिक्री पर सख्त कार्यवाई करेंय
दुग्ध उत्पादन को लेकर किये सवाल : बैठक में कमिश्नर ने कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, सहकारिता विभाग, पशु पालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि शहडोल संभाग में कृषि उत्पादन, मत्स्य उत्पादन, उद्यानिकी फसलों का उत्पादन और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के निरंतर प्रयास किये जाएं. किसानों से जीवंत सम्पर्क स्थापित किया जाए तथ उन्हें कृषि उत्पादन बढाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग में दुग्ध उत्पादन बढाने की अच्छी संभावनाएं हैं.
शहडोल संभाग से दूध बाहर क्यों जा रहा है : शहडोल संभाग में बाहर से दूध आ रहा है शहडोल संभाग में किन कारणों से दूध बाहर से आ रहा है, इसका सर्वे किया जाए. शहडोल संभाग में ही दुग्ध उत्पादन के लिए बेहतर से बेहतर से प्रयास किये जाएं. शहडोल संभाग में दुधारू पशुधन की संख्या बढाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए और कार्ययोजना पर तेजी से कार्यवाई सुनिश्चित की जाए. कमिश्नर ने संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा को निर्देश दिए कि आगामी दो दिवसों में शहडोल संभाग में दुधारू पशुधन की संख्या बढ़ाने के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करें. MP Shahdol commissioner, Warning to officers, non standard level fertilizers, seeds and medicines