ETV Bharat / state

बादल छटते ही ठंड ने दी दस्तक, लोग ले रहे अलाव का सहारा - कड़कड़ाती ठंड

बादल छटते ही शहडोल जिले में ठंड बढ़ने लगी है. अलाव के सहारे लोग ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. आलम यह है कि कड़कड़ाती ठंड में लोगों का हाल बेहाल है.

हररहर
बपरबहरबह
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 4:22 PM IST

शहडोल। मौसम लगातार रंग बदल रहा है. आसमान से बादल छंटते ही अब हाड़ कंपाने वाली ठंड (shivering cold in mp) पड़ने लग गई है, आलम यह है कि कड़कड़ाती ठंड में लोगों का हाल बेहाल है. आम जन अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. पिछले एक-दो दिनों से धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप तेज होता जा रहा है और हर दिन पारा गिरता ही जा रहा है.

Cold knocked as soon as the clouds cleared
बादल छटते ही ठंड ने दी दस्तक
People's bonfire became a support in Shahdol
शहडोल में लोगों का अलाव बना सहारा

बादल छटते ही पड़ने लगी ठंड
शहडोल जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार आसमान में बादल छाए हुए थे, कभी बारिश का मौसम बन रहा था तो कभी आसमान में बादल छाए रहते थे. जिसकी वजह से ठंड का असर कम था. लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से जैसे ही बादल छटने शुरू हुए हैं कड़कड़ाती ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है, या यूं कहें कि अचानक आये इस ठंड से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग ठंड से बचाव करते नजर आ रहे हैं.

Cold knocked as soon as the clouds cleared
बादल छटते ही ठंड ने दी दस्तक

आजादी के बाद पीएम मोदी ने कराया सर्वाधिक धार्मिक स्थलों का निर्माण, काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

अलाव बना सहारा (bonfire)
जिस तरह से अचानक ठंड बढ़ी है उसने आदिवासी बहुल इलाके में परेशानियों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. सुबह और शाम लोग अलाव के सामने नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत ने जब कुछ जगहों का जायजा लिया तो जो लोग आग के सहारे सुबह और शाम का ठंड काटते नजप आए. उन्होनें कहा कि अचानक ही बढ़ी हुई इस ठंड ने बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है, और अब तो इस ठंड को दूर भगाने के लिए यह आग ही सहारा है.

People's bonfire became a support in Shahdol
लोग ले रहे अलाव का सहारा

(people use bonfire in shahdol) (shahdol cold news)

शहडोल। मौसम लगातार रंग बदल रहा है. आसमान से बादल छंटते ही अब हाड़ कंपाने वाली ठंड (shivering cold in mp) पड़ने लग गई है, आलम यह है कि कड़कड़ाती ठंड में लोगों का हाल बेहाल है. आम जन अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. पिछले एक-दो दिनों से धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप तेज होता जा रहा है और हर दिन पारा गिरता ही जा रहा है.

Cold knocked as soon as the clouds cleared
बादल छटते ही ठंड ने दी दस्तक
People's bonfire became a support in Shahdol
शहडोल में लोगों का अलाव बना सहारा

बादल छटते ही पड़ने लगी ठंड
शहडोल जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार आसमान में बादल छाए हुए थे, कभी बारिश का मौसम बन रहा था तो कभी आसमान में बादल छाए रहते थे. जिसकी वजह से ठंड का असर कम था. लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से जैसे ही बादल छटने शुरू हुए हैं कड़कड़ाती ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है, या यूं कहें कि अचानक आये इस ठंड से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग ठंड से बचाव करते नजर आ रहे हैं.

Cold knocked as soon as the clouds cleared
बादल छटते ही ठंड ने दी दस्तक

आजादी के बाद पीएम मोदी ने कराया सर्वाधिक धार्मिक स्थलों का निर्माण, काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

अलाव बना सहारा (bonfire)
जिस तरह से अचानक ठंड बढ़ी है उसने आदिवासी बहुल इलाके में परेशानियों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. सुबह और शाम लोग अलाव के सामने नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत ने जब कुछ जगहों का जायजा लिया तो जो लोग आग के सहारे सुबह और शाम का ठंड काटते नजप आए. उन्होनें कहा कि अचानक ही बढ़ी हुई इस ठंड ने बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है, और अब तो इस ठंड को दूर भगाने के लिए यह आग ही सहारा है.

People's bonfire became a support in Shahdol
लोग ले रहे अलाव का सहारा

(people use bonfire in shahdol) (shahdol cold news)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.