ETV Bharat / state

MP PANCHYAT CHUNAV: पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में क्या है खास तैयारी, यहां पढ़िए पंचायत चुनाव की पूरी जानकारी

मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) का बिगुल बज चुका है और राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव तैयारियों में जुटा हुआ है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही गांव में हलचल बढ़ गई है, वहीं चुनाव 3 चरणों में संपन्न होंगे.

MP PANCHYAT CHUNAV
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 1:33 PM IST

शहडोल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तारीखों की घोषणा जैसे ही हुई उसके बाद शहडोल जिले के गांवों में भी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. जिनका गांव में काफी कम आना जाना होता था वो भी अब गांव में ही नजर आने लगे हैं. इतना ही नहीं युवाओं में भी चुनाव को लेकर गहमागहमी देखने को मिल रही है. बता दें कि शहडोल जिले में तीन चरण में मतदान होने हैं.

जिले में तीन चरण में चुनाव
कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि शहडोल जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले में तीन चरण में चुनाव होंगे, जिसमें पहले चरण यानी की 6 जनवरी को सोहागपुर विकासखंड में चुनाव होगा, वहीं दूसरे चरण में 28 जनवरी को बुढार और गोहपारू विकासखंड में और तीसरे चरण में 16 फरवरी को ब्यौहारी और जयसिंहनगर विकासखंड में चुनाव होने हैं.

जानिए पूरा विवरण
4 दिसंबर से ही आचार संहिता (Code of conduct) लागू हो गई है, चुनाव साल 2014 के आरक्षण और सीमा-निर्धारण के आधार पर होने हैं. इस तरह से जिले में बकहो पंचायत के कम होने के बाद 390 पंचायतों में चुनाव होने हैं, इसमें जनपद पंचायत सोहागपुर के 77 ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत गोहपारू के 58 जनपद पंचायत, बुढार के 101 जनपद पंचायत, जयसिंहनगर के 87 जनपद पंचायत और ब्यौहारी के 67 ग्राम पंचायत शामिल हैं. शहडोल जिले में मतदान केंद्र 1,124 हैं, जिसमें 390 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा जिसमें 15 जिला पंचायत सदस्यों का 116 जनपद सदस्यों का और 6,375 अपने पंच सरपंच के चुनाव होंगे.

मतदाताओं की संख्या
इस पंचायत चुनाव में कुल 6 लाख 31 हजार 715 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, (voters voting right) इसमें 3 लाख 18 हजार 604 पुरुष मतदाता, 3 लाख 13 हजार 101 महिला मतदाता और 10 अन्य मतदाता भी शामिल हैं.

इस आरक्षण, परिसीमन के आधार पर होंगे चुनाव
चुनाव 2014 के आरक्षण और सीमा-निर्धारण के आधार पर होना है इसके लिए 2019 का आरक्षण और परिसीमन निरस्त कर दिया गया है. इससे जिले में 3 पंचायतें कम हो गई हैं और 2 पंचायतों में 2 वार्ड कम कर दिए गए हैं. मतदाताओं को पूर्व की पंचायत और वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, इस बदलाव से पंचों के 52 वार्ड और जनपद सदस्यों के 3 वार्ड कम हो गए हैं. 2019 के परिसीमन और आरक्षण पर पंचों के वार्डों की संख्या 6,427 थी अब 6,375 हो गई है. इसी तरह जनपद सदस्यों के वार्डों की संख्या 119 से घटकर 116 रह गई है. जिला पंचायतों के वार्डों की संख्या पहले की तरह 15 ही है.

शहडोल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तारीखों की घोषणा जैसे ही हुई उसके बाद शहडोल जिले के गांवों में भी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. जिनका गांव में काफी कम आना जाना होता था वो भी अब गांव में ही नजर आने लगे हैं. इतना ही नहीं युवाओं में भी चुनाव को लेकर गहमागहमी देखने को मिल रही है. बता दें कि शहडोल जिले में तीन चरण में मतदान होने हैं.

जिले में तीन चरण में चुनाव
कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि शहडोल जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले में तीन चरण में चुनाव होंगे, जिसमें पहले चरण यानी की 6 जनवरी को सोहागपुर विकासखंड में चुनाव होगा, वहीं दूसरे चरण में 28 जनवरी को बुढार और गोहपारू विकासखंड में और तीसरे चरण में 16 फरवरी को ब्यौहारी और जयसिंहनगर विकासखंड में चुनाव होने हैं.

जानिए पूरा विवरण
4 दिसंबर से ही आचार संहिता (Code of conduct) लागू हो गई है, चुनाव साल 2014 के आरक्षण और सीमा-निर्धारण के आधार पर होने हैं. इस तरह से जिले में बकहो पंचायत के कम होने के बाद 390 पंचायतों में चुनाव होने हैं, इसमें जनपद पंचायत सोहागपुर के 77 ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत गोहपारू के 58 जनपद पंचायत, बुढार के 101 जनपद पंचायत, जयसिंहनगर के 87 जनपद पंचायत और ब्यौहारी के 67 ग्राम पंचायत शामिल हैं. शहडोल जिले में मतदान केंद्र 1,124 हैं, जिसमें 390 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा जिसमें 15 जिला पंचायत सदस्यों का 116 जनपद सदस्यों का और 6,375 अपने पंच सरपंच के चुनाव होंगे.

मतदाताओं की संख्या
इस पंचायत चुनाव में कुल 6 लाख 31 हजार 715 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, (voters voting right) इसमें 3 लाख 18 हजार 604 पुरुष मतदाता, 3 लाख 13 हजार 101 महिला मतदाता और 10 अन्य मतदाता भी शामिल हैं.

इस आरक्षण, परिसीमन के आधार पर होंगे चुनाव
चुनाव 2014 के आरक्षण और सीमा-निर्धारण के आधार पर होना है इसके लिए 2019 का आरक्षण और परिसीमन निरस्त कर दिया गया है. इससे जिले में 3 पंचायतें कम हो गई हैं और 2 पंचायतों में 2 वार्ड कम कर दिए गए हैं. मतदाताओं को पूर्व की पंचायत और वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, इस बदलाव से पंचों के 52 वार्ड और जनपद सदस्यों के 3 वार्ड कम हो गए हैं. 2019 के परिसीमन और आरक्षण पर पंचों के वार्डों की संख्या 6,427 थी अब 6,375 हो गई है. इसी तरह जनपद सदस्यों के वार्डों की संख्या 119 से घटकर 116 रह गई है. जिला पंचायतों के वार्डों की संख्या पहले की तरह 15 ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.