ETV Bharat / state

शहडोल में रिश्वत लेते पकड़ाया सरपंच, लोकायुक्त की टीम ने इतने रुपयों के साथ किया रंगे हाथ गिरफ्तार - शहडोल में रिश्वत लेते पकड़ा गया सरपंच

Lokayukta trapped Sarpanch taking bribe: रीवा लोकायुक्त की टीम ने शहडोल जिले के एक सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.बताया जाता है कि सरपंच ने गांव के ही एक व्यक्ति से हितग्राही उन्मूलन परियोजना के काम के लिए घूस मांगी थी. शिकायत के बाद उसे लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पंचायत भवन में ही पकड़ा.

MP News
पसोड ग्राम पंचायत के सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 5:05 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले में रीवा लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ग्रामीण योजनाओं के तहत होने वाले काम के लिए गांव के ही एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग कर रहा था.शिकायत के बाद सरपंच को गिरफ्तार कर लिया गया.

कहां का है मामला: शहडोल जिले के जयसिंह नगर जनपद के पसोड ग्राम पंचायत का यह मामला है. यहां के सरपंच कृष्ण कुमार सिंह को रीवा लोकायुक्त की टीम ने 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. जनपद जयसिंह नगर की ग्राम पंचायत पसोड में स्थित पंचायत भवन में सरपंच रिश्वत ले रहे थे.
20% दो काम हो जाएगा: ग्राम पंचायत पसोड के रहने वाले शिकायतकर्ता अनमोल सिंह का कहना है कि ग्राम पंचायत में ग्रामीण योजना के कुछ काम कराये जा रहे थे. मेरे काम नहीं किए जा रहे थे और दूसरे लोगों के पैसे निकाले जा रहे थे. जब हमने सरपंच से पूछा कि खुलकर बताइए कि क्या चाहिए आपको. तब उन्होंने बताया कि 5 प्रतिशत जनपद में लगता है, 5 प्रतिशत इंजीनियर साहब को, और 10 प्रतिशत पंचायत में लगता है. यानि कुल 20 प्रतिशत. तो मैंने बोला ठीक है दिया जाएगा आप काम करवा दीजिए. तब सरपंच ने कहा कि पहले 10 प्रतिशत दे दो तभी काम शुरू होगा. इसके बाद मैंने शिकायत की.

ये भी पढ़ें:

क्या कहना है लोकायुक्त पुलिस का: रीवा लोकायुक्त इंस्पेक्टर जियाउल हक ने बताया कि ग्राम पंचायत पसोड के सरपंच कृष्ण कुमार सिंह है. इनके खिलाफ शिकायत की गई कि जो हितग्राही उन्मूलन परियोजना के काम किए जा रहे हैं उसका कमीशन मांग रहे थे. गांव के रहने वाले अनमोल सिंह ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी. शिकायत के सत्यापन के बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई और सरपंच को 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया.

शहडोल। शहडोल जिले में रीवा लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ग्रामीण योजनाओं के तहत होने वाले काम के लिए गांव के ही एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग कर रहा था.शिकायत के बाद सरपंच को गिरफ्तार कर लिया गया.

कहां का है मामला: शहडोल जिले के जयसिंह नगर जनपद के पसोड ग्राम पंचायत का यह मामला है. यहां के सरपंच कृष्ण कुमार सिंह को रीवा लोकायुक्त की टीम ने 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. जनपद जयसिंह नगर की ग्राम पंचायत पसोड में स्थित पंचायत भवन में सरपंच रिश्वत ले रहे थे.
20% दो काम हो जाएगा: ग्राम पंचायत पसोड के रहने वाले शिकायतकर्ता अनमोल सिंह का कहना है कि ग्राम पंचायत में ग्रामीण योजना के कुछ काम कराये जा रहे थे. मेरे काम नहीं किए जा रहे थे और दूसरे लोगों के पैसे निकाले जा रहे थे. जब हमने सरपंच से पूछा कि खुलकर बताइए कि क्या चाहिए आपको. तब उन्होंने बताया कि 5 प्रतिशत जनपद में लगता है, 5 प्रतिशत इंजीनियर साहब को, और 10 प्रतिशत पंचायत में लगता है. यानि कुल 20 प्रतिशत. तो मैंने बोला ठीक है दिया जाएगा आप काम करवा दीजिए. तब सरपंच ने कहा कि पहले 10 प्रतिशत दे दो तभी काम शुरू होगा. इसके बाद मैंने शिकायत की.

ये भी पढ़ें:

क्या कहना है लोकायुक्त पुलिस का: रीवा लोकायुक्त इंस्पेक्टर जियाउल हक ने बताया कि ग्राम पंचायत पसोड के सरपंच कृष्ण कुमार सिंह है. इनके खिलाफ शिकायत की गई कि जो हितग्राही उन्मूलन परियोजना के काम किए जा रहे हैं उसका कमीशन मांग रहे थे. गांव के रहने वाले अनमोल सिंह ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी. शिकायत के सत्यापन के बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई और सरपंच को 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.