शहडोल। यहां एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक दुल्हन मंडप में पूरी रात बैठकर दूल्हे का इंतजार करती रही. लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा और फिर पूरा मामला थाने पहुंच गया.
शादी की थी पूरी तैयारी: लड़की पक्ष ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी. घर में मंडप के साथ शादी के लिए घर को भी पूरी तरह से सजा लिया गया था. बारातियों के लिए खाना भी तैयार कर लिया गया था लेकिन आखिर में बारात नहीं पहुंची. और दुल्हन अपने दूल्हे का ही इंतजार करती रही. यह मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है.
दुल्हन थी तैयार, नहीं पहुंची बारात: मामला खैरहा थाने का है जहां की रहने वाली एक युवती के साथ उसी के गांव के रहने वाले पड़ोसी युवक दुर्गेश कोल ने एक साल पहले उसके साथ शारीरिक शोषण किया था.जिस पर युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इस मामले में युवक जेल की हवा भी खा चुका है और बुढ़ार न्यायालय में प्रकरण भी विचाराधीन भी है.
समझौते के बाद शादी की तैयारी: जेल से आने के बाद युवक उस युवती से शादी के लिए तैयार हो गया और दोनों के बीच समझौता भी हुआ. आरोपी युवक की भाभी गांव की सरपंच है दोनों परिवारों ने 23 नवंबर को शादी का दिन तय किया. लड़की पक्ष ने जमीन गहने गिरवी रखकर पैसों का इंतजाम किया और शादी की पूरी तैयारी की.
ये भी पढें: |
मामला पहुंचा थाने: परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक की भाभी सरपंच है इसलिए खैरहा थाने में रिपोर्ट तक नहीं लिखी गई. उनका ये कहना है कि उसका परिवार अपमानित महसूस कर रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि दूल्हे के भाई ने बाइक और 2 लाख रुपये दहेज में मांगे थे इसलिए बारात घर नहीं आई. पीड़ित युवती का कहना है कि कि मेरे माता-पिता का जितना खर्चा हुआ है वह मुझे चाहिए और लड़के के ऊपर कड़ी कारवाई होनी चाहिए.
क्या कहना है एडीशनल एसपी का: इस पूरे मामले को लेकर जिले की एडिशनल एसपी अंजुलता पटले का कहना है कि मामला खैरहा थाने का है इसमें पीड़ित ने एक आवेदन भी प्रस्तुत किया है इसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनकी बिटिया की शादी की तैयारी चल रही थी उसने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन वर पक्ष बारात लेकर नहीं पहुंचा. साथ ही दूसरे कई बिंदुओं पर जांच के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.