शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को शहडोल जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने सबसे पहले जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहडोल जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर अंतरा गांव में स्थित कंकाली माता के दर्शन किए. इसके बाद जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम शिवराज ने कहा "कांग्रेस वाले आजकल मुझसे बड़े परेशान हैं. कई लोगों का तो कहना है की मामा का श्राद्ध हो गया है, मैंने कहा भैया कर लो रे श्राद्ध लेकिन मामा ऐसे नहीं जाने वाला. मामा राख के ढेर से गरीबों की सेवा के लिए जिंदा हो जाएगा. मैं आपकी सेवा के लिए हूं. भारतीय जनता पार्टी आपकी सेवा के लिए है."
कांग्रेस पर साधा निशाना : सीएम शिवराज ने कहा "मैं क्यों चुनाव प्रचार करूं.अकेले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता क्यों प्रचार करें. अगर सरकार आपकी सेवा कर रही है तो चुनाव का प्रचार भी आप लोगों को करना चाहिए कि नहीं तो सब निकल जाओ. ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. एक महीना ही बचा है. एक महीना आप भारतीय जनता पार्टी का काम करो. उसके बाद 5 साल हम आपकी सेवा में लगाएंगे. तकदीर बदल देंगे और यहां की तस्वीर भी बदल देंगे. कांग्रेसी आजकल बड़े परेशान हैं. यह कह रहे हैं कि हम चुपचाप पैसा डाल देंगे. भैया हम पैसे डाल रहे हैं तुम्हें दिक्कत क्या है. तुमने तो कभी डाले नहीं. जब मैंने पहले लाडली बहना योजना बनाई तो बोले कि यह तो ऐसे वैसे कर रहे हैं. फिर कहने लगे ज्यादा नाम ही नहीं आएंगे."
लाड़ली बहना योजना से लुभाया : सीएम ने कहा "हमने लाडली बहना के पैसे हजार से बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिये हैं. अब पूरी दुनिया सुन ले पैसे का इंतजाम कर रहा हूं और जैसे ही इंतजाम हुआ 1250 सौ से बढाकर ₹1500 कर दूंगा, लेकिन 1500 में ही नहीं रुकने वाला. धीरे-धीरे करके 3 हजार तक करूंगा. तब मुझे चैन मिलेगा. आप बताओ कि क्या कांग्रेस ने कभी दिया था इतना पैसा. हम पैसा डाल रहे हैं तो मेरी शिकायत कर रहे हैं चुनाव आयोग में कि शिवराज सिंह कह रहा है कि चुपके से पैसा डाल दूंगा."