ETV Bharat / state

कमलनाथ के मंत्री ने पीएम मोदी को बताया जुमलेबाज, कहा- राहुल गांधी से देश को आस

जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें जुमलेबाज बताया. मंत्री मरकाम ने कहा कि बीजेपी ने जितने वादे किए थे सब के सब अधूरे रह गए. उन्होंने कहा राहुल गांधी से देश की जनता को आस है.

जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 1:56 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 10:21 AM IST

शहडोल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शहडोल से मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. उनकी सभा से पहले कमलनाथ सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी शहडोल से प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं, जिसका निश्चित ही पार्टी को पूरे प्रदेश में फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सीटें भी बढ़ेंगी.

मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता को पता चल चुका है कि देश का प्रधानमंत्री जुमलेबाज है. इसलिए देश की जनता इस बार उन्हें उन्हीं की तर्ज पर जवाब देने जा रही है. इस बार जनता की आवाज स्पष्ट रुप से देख रहे हैं, जहां माहौल कांग्रेस के पक्ष में है. मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी अगर देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो शहडोल की प्रगति और विकास तेजी से होगा.

जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने पीएम मोदी को बताया जुमलेबाज

शहडोल लोकसभा सीट पर जीत का दावा करते हुए मरकाम ने कहा कि बीजेपी की सरकार में अनूपपुर जिले के आईएपी योजना से आने वाले 30 करोड़ रुपए बंद हो गए. रोजगार गारंटी योजना का काम बंद हो गया. किसानों की समस्याएं बढ़ गयीं. रोजगार नहीं है. यही वजह है कि इस बार मतदाता इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही वोट करेगा. जिससे शहडोल में कांग्रेस की जीत निश्चित है. ओमरकार सिंह मरकाम ने इस बार प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चौंकाने वाले परिणाम आने का दावा किया है, साथ ही इस बार प्रदेश की 29 में से 27 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने की बात कही.

शहडोल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शहडोल से मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. उनकी सभा से पहले कमलनाथ सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी शहडोल से प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं, जिसका निश्चित ही पार्टी को पूरे प्रदेश में फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सीटें भी बढ़ेंगी.

मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता को पता चल चुका है कि देश का प्रधानमंत्री जुमलेबाज है. इसलिए देश की जनता इस बार उन्हें उन्हीं की तर्ज पर जवाब देने जा रही है. इस बार जनता की आवाज स्पष्ट रुप से देख रहे हैं, जहां माहौल कांग्रेस के पक्ष में है. मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी अगर देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो शहडोल की प्रगति और विकास तेजी से होगा.

जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने पीएम मोदी को बताया जुमलेबाज

शहडोल लोकसभा सीट पर जीत का दावा करते हुए मरकाम ने कहा कि बीजेपी की सरकार में अनूपपुर जिले के आईएपी योजना से आने वाले 30 करोड़ रुपए बंद हो गए. रोजगार गारंटी योजना का काम बंद हो गया. किसानों की समस्याएं बढ़ गयीं. रोजगार नहीं है. यही वजह है कि इस बार मतदाता इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही वोट करेगा. जिससे शहडोल में कांग्रेस की जीत निश्चित है. ओमरकार सिंह मरकाम ने इस बार प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चौंकाने वाले परिणाम आने का दावा किया है, साथ ही इस बार प्रदेश की 29 में से 27 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने की बात कही.

Intro:देखिये मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत, जानिए भाजपा के चुनाव आयोग से शिकायत पर क्या बोले मंत्री जी, आखिर मोदी से इतने खफा और राहुल गांधी को लेकर इतना कॉन्फिडेंस क्यों है ?

शहडोल- शहडोल लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को चुनाव होने हैं, उससे पहले यहां की चुनावी सियासत गरमाई हुई है, शहडोल लोकसभा सीट इस बार सभी के लिए खास क्यों है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राहुल गांधी मध्यप्रदेश में अपने चुनावी दौरे की शुरुआत शहडोल लोकसभा सीट से कर रहे हैं, ईटीवी भारत ने आज मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री जनजातीय कार्य विभाग विमुक्त घुम्मकड़ एवं अर्धघुम्मकड जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री, और शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री से खास बातचीत की, जिस पर मंत्री जी ने बेबाकी से अपनी राय रखी, साथ ही भाजपा ने जो शिकायत उनकी चुनाव आयोग से की है उस पर भी खुलकर बोले।



Body:मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री और शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री से जब हमने उनके चुनावी तौयारी के बारे में पूंछा तो उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश की जनता पूरा मन बना चुकी है जिस दिन से इस देश कि जनता को पता चला है कि इस देश का प्रधानमंत्री जुमले बाज़ है तभी से जनता उसी तर्ज पर जवाब देने के लिए, वो तो बस चुनाव का इंतज़ार कर रही है।

मध्यप्रदेश में क्या सीट बढ़ेगी इस पर मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि स्पष्ट रूप से मध्यप्रदेश और देश में हमारे बेहतर परिणाम आएंगे। जनमानस की आवाज हम स्पष्ट रूप से देख रहे हैं, हम लोग भी बहुत चुनाव लड़े हैं।

मध्यप्रदेश में 23 अप्रैल से राहुल गांधी अपने चुनावी दौरे का आगाज़ कर रहे हैं उसका क्या असर होगा।
इस सवाल पर मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा मैं तो शहडोल की इस पवित्र भूमि को प्रणाम करता हूँ, जिसकी इतनी बेहतर कह सकते हैं पवित्रता है, जिसके चलते मध्यप्रदेश में सरकार हमारी है और मध्यप्रदेश में चुनाव होना है और ऐसे समय पर राहुल गांधी शहडोल में मध्यप्रदेश की पहली अपनी चुनावी सभा कर रहे हैं, मैं ये कहना चाह रहा हूँ, जब केंद्र में सरकार का नेतृत्व राहुल गांधी जी करेंगे, तो शहडोल की पवित्र भूमि उन्हें बहुत नज़दीकी से अपने स्थान में मिलेगा, और शहडोल के प्रगति और विकास में बहुत बड़ा मददगार भी होगा।

आखिर ऐसी क्या वजह है कि शहडोल लोकसभा सीट पर आपको जीत मिलेगी , इस सवाल पर मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा स्पष्ट है जिस दिन से मोदी जी प्रधानमंत्री का पद संभाले हैं अनूपपुर जिला शहडोल संसदीय क्षेत्र का बड़ा जिला है वहां आईएपी योजना से 30 करोड़ रुपये आता था विकास के लिए मोदी जी आये, उसको बंद कर दिए, रोजगार गारंटी योजना जो एक गांव के मजदूरों की ताकत होती है उसे मोदी जी ने कम कर दिया। किसानों को ठगा, आज शहडोल का युवा देखते हैं कि रोजगार कहाँ है जब रोजगार की बात करने युवा जाते हैं तो मोदी जी कहते हैं सफाई अभियान में झाड़ू लगाओ।

रात में कलेक्ट्रेट गए, कलेक्टर से मिले इसे लेकर आप सुर्खियों में हैं, भाजपा ने आपकी शिकायत चुनाव आयोग से भी कर दी है

इस सवाल पर मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा देखिये भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से ये महसूस कर चुकी है की वो चुनाव हार चुकी है, कलेक्ट्रेट जाना अगर आप देखें तो आदर्श आचार संहिता लगने के बाद किसी भी अनुमति के लिए कलेक्ट्रेट जाकर अगर अनुमति लिया जाता है तो इस पर भाजपा को आपत्ति होती है।

मंत्री ओमकार मरकाम ने आगे कहा मैं तो कहना चाहता हूं कि भजपा को हमारे कार्यों का साधुवाद देना चाहिये, एक मंत्री अगर विधिसंगत जाकर क्लेक्टर कार्यालय में अनुमति के लिए जाता है तो क्या भाजपा को प्रक्रिया पता नहीं है ये तो भाजपा की छोटी सोच है मैं तो कहता हूँ भाजपा बौखलाई हुई है हार के डर से, जहां जहां जाते हैं उन्हें पता लग रहा है उन्हें जनादेश नहीं मिल रहा है। तो किसी तरह से खुद को बचाने के लिए आरोप लगा रहे हैं।




Conclusion:शहडोल लोकसभा सीट की प्रत्यशी प्रमिला और हिमाद्री में ऐसा क्या फर्क है कि लोग कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला को वोट देंगे।
इस सवाल पर उन्होंने किसी प्रत्यशी पर जवाव नहीं दिया बल्कि इसे देश के चुनाव से जोड़ते हुए कहा कि ये इस देश का चुनाव है, इस चुनाव में जनमानस देश को लेकर फैसले करती है, प्रत्यशी तो इसमें सिर्फ और सिर्फ एक माध्यम होता है।

आप डिंडोरी के रहने वाले हैं मंडला लोकसभा सीट पर क्या इस बार कांग्रेस आएगी इस सवाल पर मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा मैं आपको बता दूं कि मध्यप्रदेश के सभी सीटों पर बहुत ही चौकाने वाले परिणाम आने वाले हैं, जिस तरह से पिछले चुनाव में जो आंकड़े थे, वो आंकड़े हमारे साथ आ रहे हैं, मैं आपको आज बता दूं, की मध्यप्रदेश में 27 प्लस सीट आएंगे।
Last Updated : Apr 24, 2019, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.