शहडोल। जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम शहडोल पहुंचे, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. मंत्री पहले डिंडौरी से अमरहा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने राजपूत उच्चतर माध्यमिक स्कूल में मैकलांचल बाल महोत्सव का शुभारंभ किया. उसके बाद मुख्यालय पहुंचकर योजना समिति की बैठक में हिस्सा लिया.
प्रभारी मंत्री ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जब वह मंत्री बनकर आए थे, तो उन्हें हजार रुपए की फूल माला से स्वागत किया जाता था, तब से इस परंपरा को बदलकर फूल-माला की जगह पर पेन-कॉपी से सम्मान पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास बहुत सारे पेन-कॉपी हैं, जिसे वे स्कूल या फिर कॉलेज के कार्यक्रमों में जाकर बच्चों को बांट देते हैं.