शहडोल। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी आज शहडोल जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, इस दौरान जीतू पटवारी ने गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं से संवाद भी किया, डायरेक्ट उनके सवाल लिए समस्याएं सुनीं और जो समाधान मौके पर हो सका उसका समाधान किया, और जिसका मौके पर समाधान नहीं हो सका उसके लिए आश्वासन भी दिया. इस दौरान कुछ छात्राओं ने कॉलेज को लेकर एक ऐसी समस्या बताई जिसे लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को छात्राओं को अपना मोबाइल नंबर भी देना पड़ा.
गर्ल्स डिग्री कॉलेज में उच्च शिक्षा मंत्री से सीधे सवाल जवाब करने का, तो लड़कियां भी कहां पीछे रहने वाली थीं इधर मंत्री जी लड़कियों से जो भी उनके मन में सवाल हो उसे करने को कह रहे थे साथ ही सवाल का जवाब भी दे रहे थे, इस दौरान कई छात्राओं ने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान आ रही समस्याओं को लेकर सवाल कर दिया, एक छात्रा ने मंत्री जीतू पटवारी से अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उनके प्रैक्टिल्स कॉलेज में नहीं कराए जाते, इसका समर्थन भी कई छात्राओं ने किया.
मंत्री पटवारी ने भी तुरन्त ही प्रिंसिपल से पूछ लिया कि आखिर बच्चों के प्रैक्टिकल्स क्यों नही हो रहे, इस पर प्रिंसिपल ने जवाब दिया कि वो कॉलेज के टीचर से बात करती हैं तो वो बताते हैं कि कोई लड़की ट्रेन को लेकर तो कोई बस को लेकर जल्दी ही कॉलेज से चली जातीं हैं, जिसके चलते प्रैक्टिकल्स नहीं हो पा रहे, इस पर मंत्री जीतू पटवारी ने प्रिंसिपल को साफ कहा कि ये कोई उत्तर नहीं हुआ, इसके बाद इस बात को लेकर जीतू पटवारी ने बातों ही बातों में उन्हें जमकर फटकार लगाई और छात्रों से साफ कहा प्रैक्टिकल्स की समस्या जल्द सुलझेगी और अगर 15 दिन के अंदर समस्या नहीं सुलझती है तो मंत्री जीतू पटवारी ने छात्राओं को वहीं मौके पर अपना मोबाइल नंबर भी दिया और उस नंबर पर मैसेज करके जानकारी देने की बात भी साफ शब्दों में कही.
गौरतलब है कि मंत्री जीतू पटवारी छात्रों से डायरेक्ट रूबरू हो रहे थे, और उनके मन में उठ रहे सवालों को सुन रहे थे, और उन सवालों के जवाब भी दे रहे थे, उनके इस अंदाज को लेकर कॉलेज की छात्राये भी उनकी मुरीद हो गईं.