शहडोल। देवउठनी एकादशी (dev uthni ekadashi ) से शादी विवाह के लिए शुभ घड़ी आ गई है. इस बार ऐसा माना जा रहा है कि कोरोनाकाल की वजह से पिछले दो साल से कई शादियां नहीं हो सकीं थीं, जो इस साल होने की उम्मीद है. ईटीवी भारत ने जिले के कई पंडितों से भी बात की. उनका कहना है कि शुभ मुहूर्त (Marriage Season) दिखाने वालों की इस बार भरमार है. इस बार मुहूर्त तो लिमिटेड हैं, लेकिन शादियों की भरमार है. जब शादियां होती है तो बिना बैंड बाजा और बारात के तो सोच ही नहीं सकते. ऐसे में इस बार बैंड बाजा वालों को भी काफी उम्मीद है.
लिमिटेड मुहूर्त, शादी भरमार
देवउठनी एकादशी से शादियां शुरु हो गई है. पिछले कुछ महीने से कोरोना वायरस का कहर शांत है, जिसके चलते अब बिना देरी किए लोग मांगलिक कार्यों को बड़े ही धूम धाम से निपटाना चाह रहे हैं. विराटेश्वरी धाम के पुजारी आचार्य जयंत राज तिवारी बताते हैं कि इस बार सर्दी के सीजन में शुभ मुहूर्त तो लिमिटेड हैं, लेकिन शादी ब्याह करने वालों की भरमार है. ज्यादा संख्या में लोग इस बार शादी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त (Marriage Season) निकलवाने पहुंच रहे हैं.
आचार्य जयंत राज तिवारी आगे कहते हैं कि इस बार शादियों का मुहूर्त 18 नवंबर से शुरू हैं. देव उठनी एकादशी से इस महीने में 8 शुभ मुहूर्त हैं. अगले महीने दिसंबर में 7 शुभ मुहूर्त हैं . इस तरह से शादियों के लिए टोटल 15 शुभ मुहूर्त नवंबर और दिसंबर में हैं. जिसके बाद भी इस बार शादी करने वालों की संख्या ज्यादा है. जो लोग कोरोनाकाल में इमरजेंसी में शादी नहीं कर सके थे, वो लोग अब बड़े धूम धाम से शादी करने की ( business picked up) तैयारी में हैं.
शादियों के शुभ मुहूर्त
नवंबर और दिसंबर में शादियों के शुभ मुहूर्त पर नजर डालें तो नवंबर में 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30 तारीख को शादी के लिए विशेष मुहूर्त हैं. दिसंबर में 1, 2, 6, 7, 11 और 13 तारीख को विशेष मुहूर्त हैं. हलांकि इसके बाद जनवरी और फरवरी में भी शादी के लिए मुहूर्त हैं.
बैंड वालों को बड़ी आस, मिलने लगे आर्डर
शादी हो और बैंड बाजा के बिना बारात आ जाए, ऐसा हो नहीं सकता. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से बहुत ही पाबंदियों के साथ शादियां हो रही थी. लेकिन इस बार जब कोरोनावायरस का कहर शांत है तो बैंड बाजा वालों को भी बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. बैंड बाजा वाले भी इस बार काफी उम्मीद लगा कर बैठे हैं. ईटीवी भारत ने जब कुछ बैंड बाजा वालों से बात की, तो उन्होंने बड़े ही उम्मीद के साथ बताया कि ऑर्डर आने शुरू हो गए हैं.
Child Pornography Case में Rahul Rana के ठिकानों पर CBI रेड
पाबंदियां हटी, रौनक लौटी
पिछले 2 साल में जिस तरह से शादियां काफी पाबंदियों में होती रही हैं, उसके बाद अब जब कोरोना थोड़ी कम है तो इस बार शुभ मुहूर्त में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में मांगलिक कार्य करवाना चाह रहे हैं. साथ ही साथ पिछले 2 साल की रुकी हुई शादियां और मौजूदा साल की शादियों को देखते हुए हर वर्ग काफी आस लगाए बैठा है. चाहे बैंड बाजा वाले हों या फिर कोई दूसरे व्यापारी हों. इतना ही नहीं, जिनके घरों में शादी ब्याह होने हैं, वह लोग भी कोरोना के कहर को देखने के बाद अब कोरोना के इस शांत माहौल में अपने घरों के मांगलिक कार्यों को शांति के साथ और बड़े ही धूमधाम के साथ निपटाने की जल्दबाजी में भी हैं .इसलिए भी लिमिटेड मुहूर्त(dev uthni ekadashi ) में बंपर शादियां होने की उम्मीद की जा रही है.