शहडोल। जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पपौन्ध थाना क्षेत्र अंतर्गत छुही बरा गांव में एक बड़ी दुर्घटना हो गई, जहां एक चार साल की मासूम बच्ची को तेंदुआ (Leopard in shahdol) उठाकर ले गया. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. हालांकि तेंदुए के चंगुल से गांव वालों ने बच्ची को छुड़ा लिया, लेकिन बच्ची गंभीर रूप से घायल है. आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कई दिनों से इलाके में घूम रहा है तेंदुआ
पपौन्ध थाना क्षेत्र अंतर्गत छुही बरा गांव के लोगों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से तेंदुए का विचरण है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. चार साल की मासूम बच्ची घर के आंगन में ही खेल रही थी. वहीं से तेंदुआ उसे उठाकर ले गया. बच्ची बुरी तरह से घायल है, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद गांव वालों में काफी आक्रोश है. साथ ही गांव वाले दहशत में भी हैं, क्योंकि इलाके में घूम रहा यह तेंदुआ कभी भी किसी और पर भी हमला कर सकता है.
घर के पास से बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, खून से लथपथ मिला शव
कोई नहीं दे रहा ध्यान
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से इस तेंदुए की शिकायत वन विभाग से कर रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. पिछले कई दिन से ग्रामीण इलाके में तेंदुआ घूम रहा है. ग्रामीण डरे सहमे हैं और अपने घरों में रहते हैं. फिर भी तेंदुआ मासूम बच्ची को उठा ले गया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही तेंदुए को कंट्रोल नहीं किया गया. अगर इसी तरह से ग्रामीण इलाके में उसका विचरण रहा तो कई और ग्रामीण इसके शिकार हो सकते हैं. मासूम बच्ची को उठाने की घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी.