शहडोल। कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में टीका लगवाने से वंचित लोगों को 3 और 4 फरवरी को माप अप राउंड में टीका लगाया गया. पहले दौर के दुसरे चरण में भी पूरे लोग टीकाकरण के लिए नहीं पहुंचे. बुधवार को जहां 572 लोगों ने टीका लगवाया तो वहीं गुरुवार को सिर्फ 116 लोगों का ही टीकाकरण हो सका. अब पहले दौर में पहले डोज के लिए जो लोग बाकी रह गए हैं उनके लिए एक बार फिर से 6 फरवरी को टीकाकरण का आखिरी माप अप राउंड होगा.
6 फरवरी को आखिरी माप अप राउंड
जिला टीकाकरण अधिकारी अंशुमन सुनारे ने बताया कि शहडोल जिले में पहले चरण के लिए 6,348 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया था, जिसमें से अब तक 5015 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है. जबकि 13 सौ से अधिक कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज नहीं लगा है. ऐसे में 6 फरवरी को एक बार फिर से आखिरी माप अप राउंड शुरू किया जाएगा. जहां पहले चरण के बचे हुए लोग आकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं. क्योंकि इसके बाद फिर दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
वेस्टेज फैक्टर बहुत कम रहा
जिला टीकाकरण अधिकारी अंशुमन सुनारे ने बताया कि कोविड टीकाकरण के दौरान शासन स्तर पर 10 परसेंट वेस्टेज के साथ में हमें दवाइयां प्राप्त हुई थी. हमारे यहां सत्र का आयोजन बड़ी ही सावधानी के साथ किया गया है. वेस्ट फैक्टर हमारे यहां 5% के आसपास रहा है.