शहडोल। कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल आए दिन सुर्खियों में रहता है, एक बार फिर से ये अस्पताल सुर्खियों में है, जहां 24 घंटे के अंदर 6 मासूम बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद से ही अस्पताल में हड़कंप मच गया है, जबकि अस्पाल प्रबंधन भी इस मामले में सफाई देता नजर आ रहा है.
जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर मुकुंद चतुर्वेदी ने बताया कि सभी बच्चे हाइली क्रिटिकल कंडीशन में थे, एक साथ 24 घंटे के अंदर 6 बच्चों की मौत एक संयोग है, हमारे स्टाफ ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की थी. मृत बच्चों में से दो बच्चे बच्चा वार्ड के हैं, जबकि दो बच्चे एसएनसीयू के हैं और दो बच्चे पीडियाट्रिक पीआईसीयू के हैं. उन्हें सीरियस निमोनिया था और शॉक की अवस्था में अस्पताल लाया गया था.
डॉक्टर मुकुंद चतुर्वेदी ने कहा कि इन बच्चों का इलाज बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील हथगेल ने किया और उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन बच्चों को बचाये नहीं जा सका. मंत्री के जांच के आदेश पर उन्होंने कहा कि हम भी अपने लेवल से जांच करेंगे और वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी लेंगे. उसके बाद संक्षिप्त समरी बनाकर पेश करेंगे.
24 घंटे के अंदर 6 बच्चों की मौत के बाद मचे हडकंप की सूचना पर मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अस्पताल का दौरा किया और परिजनों से मुलाकात कर न्याय का आश्वसन भी दिया. हालात को देखते हुए मंत्री कमलेश्वर पटेल ने जांच के आदेश भी दिए हैं.