कुंभ राशि: इस सप्ताह चोट लगने का योग बना हुआ है. बहुत सावधानी से वाहन चलाएं. मन में किसी के लिए द्वेषभाव न पालें. इससे भ्रम की स्थिति बन सकती है. सही और गलत का अंतर आपको समझना होगा. जल्दबाजी में कोई कार्य न करें. हानि हो सकती है. निवेश के लिए अभी समय ठीक नहीं है. ऑफिस में काम की अधिकता रहेगी. बॉस को प्रसन्न रखने की कोशिश करें.आर्थिक मामले सुलझेंगे. रुका हुआ धन वापस मिलेगा.कुटुम्बीजनों में वृद्धि होगी. वाणी से लाभ होगा. बहुत अच्छी स्थिति दिख रही है. खासकर वाणी के कारण व्यापार में. प्रेम और संतान मध्यम है. बाकी स्थिति ठीक है.स्वास्थ्य पर ध्यान दें. सूर्यदेव को जल देते रहें.
तुला राशि: दिवाली से आरंभ होने वाला सप्ताह तुला राशि वालों के लिए सबसे विशेष होने जा रहा है. आपकी राशि में सबसे अधिक ग्रहों की युति देखने को मिल रही है. सूर्य, शुक्र और केतु एक साथ आपकी राशि में विराजमान है. ये सप्ताह कुछ मामलों में शुभ होने जा रहा है. पिता और बॉस से बनाकर रखें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. सुख सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी. बिजनेस में डील को फाइनल करने में आ रही दिक्कत इस हफ्ते दूर हो सकती है.
Horoscope For 23 October: सुखमय रहेगा वैवाहिक जीवन, जानें क्या कहती है आपकी राशि
धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह कुछ मामलों में खुशियां लेकर आ रहा है. परिश्रम का फल इस हफ्ते मिलता दिखाई दे रहा है. जो लोग संचार, लेखन, और प्रशासनिक कार्यों से जुड़े हुए हैं उन्हें सफलता मिल सकती है. दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगीं. ससुराल पक्ष के लोगों से संबंध मधुर होंगे. पेट संबंधी रोग परेशान कर सकता है. खानपान का ध्यान रखें.भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी होगी. सुखद समय है. बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें. व्यापार अच्छा चल रहा है. गणेश जी की अराधना करते रहें.(Sunday Jyotish Guru Rashifal) (Aaj ki Lucky Rashiyan)