आज 18 नवंबर बुधवार है. ग्रहों की चाल बदलने से कई राशियों के भाग्य खुलते नजर आ रहे हैं. आज के जो तीन लकी राशिफल हैं, इनके लिए बहुत ही सर्वोत्तम समय है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 18 नवंबर से 20 नवंबर के बीच मेष, वृष और मिथुन राशि वाले जातकों के लिए समय उत्तम रहने वाला है. [Aaj ki Lucky Rashiyan]
मेष राशि- मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो मेष राशि वाले जातकों का समय 18 से 20 नवंबर के बीच उत्तम रहेगा, इस राशि के जातकों के सारे अधूरे काम पूर्ण होंगे, स्वास्थ्य उत्तम रहेगा भूमि व भवन का सुख प्राप्त होगा, घर परिवार में मांगलिक आयोजन होंगे, पितरों की शांति हेतु जल से तर्पण करें घर में उन्नति का मार्ग खुलेगा, विद्यार्थी 3 दिन तक लगातार पीला रुमाल अपने जेब में रखें कार्य पूर्ण होगा और अध्ययन में मन भी लगेगा.
वृष राशि- वृष राशि वाले जातकों की बात करें तो 18 से 20 नवम्बर के बीच वृष राशि वाले जातकों में बुध और गुरु की दृष्टि होने के कारण बहु विधि सफलताएं प्राप्त होंगी, एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी शत्रु अपने आप पराजित होंगे परिवार में सुख व समृद्धि प्राप्त होगी, व्यापार में लाभ मिलेगा, राजकीय कार्यों में अथवा प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी, स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, विद्यार्थी हनुमान चालीसा का पाठ करें मन एकाग्र होगा.
Horoscope For 18 November: आज इस राशि के जातकों पर होगी धन की वर्षा, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय
मिथुन राशि- मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो 18 से 20 नवंबर के बीच इस राशि वाले जातकों के लिए शनि व शुक्र शुभ फलदायक रहेंगे, उल्लेखनीय सफलता जातकों को मिलेगी, राजनीतिक कद बढ़ेगा , परिजनों एवं मित्रों से किसी भी तरह का अनबन नहीं होगा, बल्कि प्रेम व आत्मीयता का वातावरण रहेगा, अचानक लाभ के मार्ग खुलने के आसार होंगे, गाय को रोटी व गुड़ खिलाने से धन आगमन के योग बनेंगे, विद्यार्थी पीला चंदन लगाएं जिससे मन एकाग्र होगा. [Friday Jyotish Guru Rashifal]