शहडोल। कोरोना का असर स्वतंत्रता दिवस पर भी दिख रहा है. इस बार स्वतंत्रता दिवस से संबंधित सामग्री बेचने वाले दुकानदार भी सामग्री न बिकने से परेशान है. हर साल 15 अगस्त से दो-तीन दिन पहले ही बाजार में छोटे-छोटे झंडे, बैंड, और तिंरगा लगे ब्राउच की दुकानें सज जाती थी. लेकिन इस बार इन सभी चीचों की बिक्री नहीं हो रही है.
दरअसल, इस बार कोरोना के चलते 15 अगस्त पर कोई भी बड़ा आयोजन नहीं किया जाना है. हर जगह स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बेहद सादगी से किया जाएगा. जिसके चलते लोग स्वतंत्रता दिवस से संबंधित सामान लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. शहडोल में भी इस बार कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा. जिसके चलते यहां दुकानदारों में निराशा है.
राकेश चपरा पिछले 6 साल से 15 अगस्त और 26 जनवरी से दो-तीन दिन पहले ही शहडोल में अपनी दुकान लगा लेते थे. हर साल उनका बिजनेस बहुत बढ़िया चलता था. अपने स्टाल में बैंड स्टीकर, टैटू, रिबन, ब्रेसलेट, बिल्ला, टोपी, मास्क, रंगोली, माला, ऐसी बहुत सारी चीजें रखते हैं, जिसे लोग उत्साह से खरीदते थे. लेकिन इस बार कोरोना के चलते दुकान पर लोग इन सामानों को खरीदने में रुचि नहीं दिखा रहे . जिससे इस बार दुकानदारों को नुकसान हो रहा है.