शहडोल। सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. सुपरनोवाज की टीम ने 20 ओवर में 164 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में ट्रेलब्लेज़र्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी. इस तरह से ट्रेलब्लेजर्स की टीम को 49 रन से हार का सामना करना पड़ा. सुपरनोवाज की इस जीत में पूजा वस्त्रकार की गेंदबाजी का शानदार रोल रहा. पूजा ने सुपरनोवाज की ओर से खेलते हुए 4 ओवर में 12 रन खर्च किए और 4 विकेट निकाले. इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.0 की रही.
![Pooja became player of the match](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sha-06-pooja-kamal-pkg-7203529_23052022233358_2305f_1653329038_103.jpg)
जीत में पूजा का बड़ा रोल : इस मुकाबले में सुपरनोवाज की जीत में पूजा का बड़ा रोल रहा, क्योंकि पूजा वस्त्रकार ने पहले तो दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जो अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दे रहीं थीं. स्मृति मंधाना और हेली मैथ्यूज दोनों ही तूफानी शुरुआत देने में कामयाब हो गई थीं, लेकिन पूजा वस्त्रकार ने दोनों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद सोफिया डंकली को भी पूजा वस्त्रकार ने आउट किया. इस तरह से पूजा ने चार विकेट निकाले और टीम की जीत में अहम रोल अदा किया.
भारतीय महिला टीम की नियमित सदस्य हैं पूजा : बल्लेबाजी में वस्त्रकार ने 12 बॉल में 14 रन की पारी खेली, जिसमें एक चौका लगाया. शानदार गेंदबाजी के लिए पूजा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. बता दें कि पूजा वस्त्रकार भारतीय महिला टीम की रेगुलर खिलाड़ी हैं, जो तीनों फॉर्मेट में खेलती हैं. पूजा वस्त्रकार ने भारतीय महिला टीम से 2 टेस्ट मैच, 20 वनडे मैच, और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं.
आपस में भिड़े सब्जी व्यापारी, एक को आई गंभीर चोट, तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल की रहने वाली हैं पूजा : बता दें कि पूजा वस्त्रकार मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की रहने वाली हैं जो इन दिनों भारतीय महिला टीम की रेगुलर खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट में खेलती हैं, पूजा वस्त्रकार ने भारतीय महिला टीम से 2 टेस्ट मैच, 20 वनडे मैच, और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं जैसे-जैसे पूजा वस्त्रकार को अनुभव होता जा रहा है उनका प्रदर्शन भी शानदार देखने को मिल रहा है. (In first match of T20 Pooja shine) (Pooja became player of the match)