शहडोल। शहडोल जिले में भी 6 जनवरी से 31 जनवरी तक ऑपरेशन मुस्कान (Mission Muskaan) अभियान चलाया जा रहा है. इसमें शहडोल जिले की पुलिस भी काफी मुस्तैदी के साथ काम कर रही हैं. शहडोल जिले की पुलिस ने अब तक 10 नाबालिग बच्चों को बरामद भी कर लिया है. जिसमें से सभी नाबालिक हैं. इनमें से कई बच्चों को देश के दूसरे राज्यों से भी ढूंढ कर लाया गया है.
ऑपरेशन मुस्कान से खिले चेहरे
जिले में इन दिनों ऑपरेशन मुस्कान चल रहा है और यह ऑपरेशन मुस्कान परिजनों के चेहरे पर लगातार मुस्कान ला रहा है. एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य के मुताबिक ऑपरेशन मुस्कान में शहडोल पुलिस को कामयाबी भी लगातार मिल रही है. ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले में 10 बच्चों को बरामद कर लिया है. यह 10 बच्चे सभी नाबालिक है जो विभिन्न राज्यों में थे. ये सभी बच्चे साल 2018-19 और 2020 में गायब हुए थे.
नाबालिग बच्चियां भी लाई गईं वापस
एडिशनल एसपी के मुताबिक अब तक जो बच्चे बरामद किए गए हैं उसमें 8 बालिकाएं भी हैं. जो नाबालिक हैं. उनको बरामद किया गया. प्रतिदिन हम लोग ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपनी कार्रवाई मॉनिटरिंग कर रहे हैं. थाना प्रभारी भी दूर दराज जगहों पर इसके लिए टीम भेज रहे हैं. यह बच्चे और बच्चियां जो बरामद हो रही हैं यह किस वजह से जा रही हैं. उसकी हम जांच कर रहे हैं.
...और बच्चों के बरामद होने की उम्मीद
फिलहाल अभी ऑपरेशन मुस्कान की शुरुआत ही हुई है. शहडोल जिले की पुलिस ने 10 नाबालिग बच्चों की बरामदगी भी कर ली है. उम्मीद की जा रही है कि इस ऑपरेशन के खत्म होते-होते कई और नाबालिग बच्चों को शहडोल जिले की पुलिस ढूंढ कर उनके परिजनों से मिलाएगी, और उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी लाएगी.