ETV Bharat / state

हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी में शहडोल-चंबल के बीच मैच, कूचबिहार ट्रॉफी के लिए चुनी जाएगी टीम

हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी एमपीसीए के टूर्नामेंट में पहले दिन शहडोल और चंबल के बीच मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतने के बाद चंबल की टीम ने बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए.

hiralal Gaekwad trophy
शहडोल और चंबल के बीच मैच
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 7:30 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 8:37 PM IST

शहडोल। अंडर-18 हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे एमपीसीए के टूर्नामेंट में शहडोल और चंबल के बीच मैच खेला जा रहा है. शहर के गांधी स्टेडियम में चल रहे मैच में खिलाड़ियों के टैलेंट को देखने के लिए एमपीसीए के जूनियर टीम के सिलेक्शन कमेटी के चैयरमैन करन सिंह शेखावत भी पहुंचे.

शहडोल और चंबल के बीच मैच

4 दिवसीय टूर्नामेंट के पहले दिन चंबल की टीम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में188 रन बना कर सिमट गई. शहडोल के गेंदबाज़ों में हर्षित ने जहां 6 विकेट लिए तो वहीं मासूम और अक्षत ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

एमपीसीए के जूनियर सिलेक्शन समिति के चैयरमैन करन सिंह शेखावत ने बताया कि हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी एमपीसीए का टूर्नामेंट है, जहां प्रदेश के सभी डिवीज़न की टीम हिस्सा लेती हैं. उन्होंने कहा कि इसी टूर्नामेंट के आधार पर मध्यप्रदेश की टीम कूचबिहार ट्रॉफी के लिए चुनी जाएगी.

शहडोल। अंडर-18 हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे एमपीसीए के टूर्नामेंट में शहडोल और चंबल के बीच मैच खेला जा रहा है. शहर के गांधी स्टेडियम में चल रहे मैच में खिलाड़ियों के टैलेंट को देखने के लिए एमपीसीए के जूनियर टीम के सिलेक्शन कमेटी के चैयरमैन करन सिंह शेखावत भी पहुंचे.

शहडोल और चंबल के बीच मैच

4 दिवसीय टूर्नामेंट के पहले दिन चंबल की टीम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में188 रन बना कर सिमट गई. शहडोल के गेंदबाज़ों में हर्षित ने जहां 6 विकेट लिए तो वहीं मासूम और अक्षत ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

एमपीसीए के जूनियर सिलेक्शन समिति के चैयरमैन करन सिंह शेखावत ने बताया कि हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी एमपीसीए का टूर्नामेंट है, जहां प्रदेश के सभी डिवीज़न की टीम हिस्सा लेती हैं. उन्होंने कहा कि इसी टूर्नामेंट के आधार पर मध्यप्रदेश की टीम कूचबिहार ट्रॉफी के लिए चुनी जाएगी.

Intro:Note_ वर्जन एमपीसीए के जूनियर टीम के सिलेक्शन कमेटी के चैयरमैन करन सिंह शेखावत का है।

हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी में शहडोल और चंबल के बीच चल रहा मैच, इसी टूर्नामेंट के आधार पर कूच बिहार ट्रॉफी के लिये बनेगी एमपी की टीम

शहडोल- मध्यप्रदेश में इन दिनों एमपीसीए का टूर्नामेंट अंडर18 हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी चल रही है, जिसमें आज से शहडोल और चंबल के बीच मैच खेला जा रहा है। शहड़ोल के गांधी स्टेडियम में चल रहे इस मैच में खिलाड़ियों के टैलेंट को देखने के लिए एमपीसीए के जूनियर टीम के सिलेक्शन कमेटी के चैयरमैन करन सिंह शेखावत भी पहुंचे।

चार दिवसीय इस मैच में आज पहला दिन था जहां चंबल की टीम ने टॉस जीता और चंबल की पहली पारी 188 रन पर सिमट गई।
पहले दिन के खेल में ही शहडोल की टीम बल्लेबाज़ी करने उतर गई है।


Body:शहडोल की शानदार शुरुआत

हीरालाल गायकवाड़ ट्राफी में आज से शहडोल और चंबल के बीच मैच शुरू हो गया है, आज मैच में पहले दिन का खेल था, मैच में टॉस का बॉस चंबल की टीम बनी और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए चंबल की टीम पहले दिन के खेल में ही 188 रन पर ढेर हो गई।

दिन का खेल खत्म होने से पहले शहडोल की टीम ने भी पहली पारी में बल्लेबाज़ी शुरू कर दी है।

पहली पारी में शहडोल के गेंदबाज़ों में हर्षित ने जहां 6 विकेट निकाले तो वहीं मासूम और अक्षत ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

इसी टूर्नामेंट से होगा कूचबिहार ट्रॉफी के लिये सेलेक्शन

एमपीसीए के जूनियर सिलेक्शन समिति के चैयरमैन करन सिंह शेखावत भी शहडोल में आज मैच देखने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी एमपीसीए का टूर्नामेंट है, जहां प्रदेश के सभी डिवीज़न की टीम हिस्सा लेती हैं।




Conclusion:एमपीसीए के जूनियर सलेक्शन कमेटी के चैयरमैन करनसिंह शेखावत के मुताबिक इसी टूर्नामेंट के आधार पर एमपी की टीम बनेगी जो कूचबिहार ट्रॉफी के लिए एमपी की चुनी जाएगी। इसी लिए वो हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी के मैच देखने के लिए प्रदेश के अलग अलग हिस्से में जा रहे हैं पिछले मैच में जबलपुर में थे इस मैच में शहड़ोल में हैं।
Last Updated : Dec 26, 2019, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.