शहडोल। सोमवार देर रात से शुरू हुई बारिश अब भी जारी है. वहीं रुक-रुक कर हो रही बारिश की कभी रिमझिम फुहार पड़ती है तो कभी एकदम तेज बारिश होने लगती है. लगातार हो रही बारिश ने अब लोगों को परेशान कर दिया है. इसके अलावा किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है. पहले जहां कभी-कभार बारिश होती थी, वहां कुछ दिनों से रोजाना बरसात हो रही है. बीती रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिससे हर जगह पानी-पानी हो गया है.
ये भी पढ़ें- राजधानी में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी, आज 6 संभागों में भारी बारिश की चेतावनी
मानसून के आगमन के साथ ही किसानों के चेहरे खिल जाते हैं, लेकिन मानसून आते ही जिस तरह से लगातार बारिश का दौर जारी है, उससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. किसान खरीफ के सीजन की तैयारी पहले ही कर चुके थे, अब लगातार बारिश की वजह से किसानों को खेतों में बीज डालने का मौका नहीं मिल रहा है. जिससे अब किसान चिंतित हैं.
खेतों में भर गया पानी
जिले में जिस तरह से बारिश पिछले कुछ दिन से हुई है और लगतार हो रही है, उसने खेतों में पानी भर दिया है. सभी खेत जलमग्न हो चुके हैं, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है क्योंकि खेत तैयार होने के बाद भी किसान अपने खेतों में समय से बीज नहीं डाल पा रहा है.