शहडोल। कोरोना वायरस को लेकर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तैयारी की है. विदेश से लौटने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. CMHO डॉक्टर ओपी चौधरी के मुताबिक कोरोना वायरस को लेकर जिले का स्वास्थ्य अमला पूरी तरह से तैयार है. जिले के तीन संदिग्ध हैं, जो विदेश से लौटे हैं. हालांकि इनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं. फिर भी एहतियान तीनों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य अमला उनके हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है.
'जिले में स्वास्थ्य अमले की तैयारी पूरी'
सीएमएचओ डॉक्टर ओपी चौधरी के मुताबिक कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को अवेयर कर रहा है. उन्होंने बीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मीटिंग की है. जिसमें डब्ल्यूएचओ की टीम भी मौजूद थी. सभी को सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी गई है.
'जिला चिकित्सालय में विशेष तैयारी'
सीएमएचओ ओपी चौधरी ने बताया कि, जिला अस्पताल में संदिग्धों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. इसके अलावा एक अलग से ओपीडी भी तैयार कर ली गई है, जिसमें खांसी-सर्दी वाले मरीजों की जांच की जाती है.
सीएमएचओ ओपी चौधरी ने साफ कहा है कि, 'अगर किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत आती है, तो तुरंत जिला अस्पतला में संपर्क करे और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे'.