ETV Bharat / state

बीमारी के बाद 50 किलोमीटर पैदल चलने मजबूर हुई मासूम, नहीं मिली कोई मदद - सीएमएचचो ओपी चौधरी

शहडोल जिले में तीन दिन से भर्ती बीमार मासूम को ठीक होने के बाद चिलचिलाती धूप में 50 किलोमीटर पैदल जाने को मजबूर होना पड़ा. परिजनों ने बताया कि, लॉकडाउन के कारण उन्हें कोई मदद नहीं मिली. इसलिए घर जाने के पैदल ही निकल पड़े.

girl walked 50 km after recovering from disease
पैदल घर जाती मासूम
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 11:12 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 12:11 PM IST

शहडोल। शहर में एक महिला एक अन्य बुजुर्ग महिला और दो मासूम बच्चे पैदल ही घर 50 किलोमीटर चलते हुए अपने गांव निकल पड़े. ये चारों अस्पताल में भर्ती बीमार लड़की की छुट्टी होने के बाद घर की जाने के लिए निकले, लेकिन इन्हें लॉकडाउन के कारण कोई भी साधन गांव जाने के लिए नहीं मिला.

बीमारी के बाद 50 किलोमीटर पैदल चली मासूम

पूछने पर महिला ने बताया कि, वे जैतपुर भमला पैदल ही जा रहे हैं, जो कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर है. उनमें से एक महिला रोशनी ने बताया कि, पिछले तीन दिन से उनकी आठ साल की बच्ची बीमार थी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बच्ची के ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई, लेकिन घर जाने के लिए साधन नहीं मिला. ऐसे में बीमारी से ठीक हुई इस मासूम बच्ची को चिलचिलाती धूम में पैदल ही घर जाने के लिए निकल पड़ी.

परिजनों ने बताया कि, वो कई घंटे तक इधर से उधर भटकते रहे, इन्हें उम्मीद थी कि अस्पताल प्रबंधन कुछ व्यवस्था कर देगा, यहां तक कि उस महिला ने बताया की, उन्होंने 108 में फोन लगाया तो वहां से भी मना कर दिया गया. घंटों इंतजार और भटकने के बाद जब कुछ भी नहीं मिला, तो इस कर्फ्यू के बीच अपनी बीमार बच्ची को लेकर अपने घर को निकल पड़े.

बातों को टालते नजर आए सीएमएचओ

जब इस बात की जानकारी सीएमएचचो ओपी चौधरी को दी गई, तो उन्होंने पहले तो कहा ये लोग बिना बताये ही आ जाते हैं, एम्बुलेंस वालों से बात नहीं करते, ऐसा नहीं हो सकता कि कोई मदद न करें, जब हमने कहा कि, उन्होंने हर किसी से बात की है, आप ही कुछ मदद करवाएं तो बोले दिखवाते हैं और बिना कोई मदद किए पल्ला झाड़ते हुए निकल गए.

शहडोल। शहर में एक महिला एक अन्य बुजुर्ग महिला और दो मासूम बच्चे पैदल ही घर 50 किलोमीटर चलते हुए अपने गांव निकल पड़े. ये चारों अस्पताल में भर्ती बीमार लड़की की छुट्टी होने के बाद घर की जाने के लिए निकले, लेकिन इन्हें लॉकडाउन के कारण कोई भी साधन गांव जाने के लिए नहीं मिला.

बीमारी के बाद 50 किलोमीटर पैदल चली मासूम

पूछने पर महिला ने बताया कि, वे जैतपुर भमला पैदल ही जा रहे हैं, जो कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर है. उनमें से एक महिला रोशनी ने बताया कि, पिछले तीन दिन से उनकी आठ साल की बच्ची बीमार थी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बच्ची के ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई, लेकिन घर जाने के लिए साधन नहीं मिला. ऐसे में बीमारी से ठीक हुई इस मासूम बच्ची को चिलचिलाती धूम में पैदल ही घर जाने के लिए निकल पड़ी.

परिजनों ने बताया कि, वो कई घंटे तक इधर से उधर भटकते रहे, इन्हें उम्मीद थी कि अस्पताल प्रबंधन कुछ व्यवस्था कर देगा, यहां तक कि उस महिला ने बताया की, उन्होंने 108 में फोन लगाया तो वहां से भी मना कर दिया गया. घंटों इंतजार और भटकने के बाद जब कुछ भी नहीं मिला, तो इस कर्फ्यू के बीच अपनी बीमार बच्ची को लेकर अपने घर को निकल पड़े.

बातों को टालते नजर आए सीएमएचओ

जब इस बात की जानकारी सीएमएचचो ओपी चौधरी को दी गई, तो उन्होंने पहले तो कहा ये लोग बिना बताये ही आ जाते हैं, एम्बुलेंस वालों से बात नहीं करते, ऐसा नहीं हो सकता कि कोई मदद न करें, जब हमने कहा कि, उन्होंने हर किसी से बात की है, आप ही कुछ मदद करवाएं तो बोले दिखवाते हैं और बिना कोई मदद किए पल्ला झाड़ते हुए निकल गए.

Last Updated : Apr 22, 2020, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.