ETV Bharat / state

जंगल में लकड़ी लेने गई थी युवती, बाघ ने कर दिया हमला, जानिए फिर आगे क्या हुआ ? - Tiger

ब्यौहारी के बरा गांव में इन दिनों बाघ की दहशत है, ऐसे में बाघ ने एक युवती पर हमला कर दिया, जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई.

Tiger attack on the girl
युवती पर बाघ का हमला
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 12:46 PM IST

शहडोल। जिले के बरा गांव में एक 22 वर्षीय युवती जंगल में लकड़ी लेने जा रही थी, इसी दौरान बाघ ने उसपर हमला कर दिया. इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना ब्यौहारी के ग्राम बरा, पोस्ट छुही थाना पापौंध की है.

  • युवती पर बाघ ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक 22 साल की युवती जिसका नाम अंजू सिंह गौड़ था, वो लकड़ी लेने के लिए जंगल में गई थी, जहां उस पर बाघ ने हमला कर दिया, ग्रामीणों की मानें तो युवती और बाघ के बीच काफी देर तक संघर्ष भी चलता रहा, जैसे ही युवती ने हल्ला मचाना शुरू किया, आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, और बाघ को भगाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तब तक युवती पर बाघ ने प्राणघातक हमला कर दिया था, जिससे युवती के शरीर पर गंभीर चोटें आईं हैं, जिसके चलते युवती की मौत हो गई, घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दे दी गई है, जिसके बाद मौके पर अधिकारी भी पहुंच गए हैं.

  • बाघ के आतंक के बीच ग्रामीण रहने को मजबूर

गौरतलब है कि लगातार ब्यौहारी ब्लॉक के कई क्षेत्र घनघोर जंगली इलाके हैं जहां बाघ का आंतक जारी है, अभी हाल ही में कुछ दिन पहले ही एक और युवक की बाघ के हमले से मौत हो गई थी, ब्यौहारी ब्लॉक के कई इलाके घनघोर जंगली इलाकों से जुड़े हुए हैं, जहां अक्सर बाघ का मूवमेंट रहता है, और इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं.

शहडोल। जिले के बरा गांव में एक 22 वर्षीय युवती जंगल में लकड़ी लेने जा रही थी, इसी दौरान बाघ ने उसपर हमला कर दिया. इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना ब्यौहारी के ग्राम बरा, पोस्ट छुही थाना पापौंध की है.

  • युवती पर बाघ ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक 22 साल की युवती जिसका नाम अंजू सिंह गौड़ था, वो लकड़ी लेने के लिए जंगल में गई थी, जहां उस पर बाघ ने हमला कर दिया, ग्रामीणों की मानें तो युवती और बाघ के बीच काफी देर तक संघर्ष भी चलता रहा, जैसे ही युवती ने हल्ला मचाना शुरू किया, आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, और बाघ को भगाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तब तक युवती पर बाघ ने प्राणघातक हमला कर दिया था, जिससे युवती के शरीर पर गंभीर चोटें आईं हैं, जिसके चलते युवती की मौत हो गई, घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दे दी गई है, जिसके बाद मौके पर अधिकारी भी पहुंच गए हैं.

  • बाघ के आतंक के बीच ग्रामीण रहने को मजबूर

गौरतलब है कि लगातार ब्यौहारी ब्लॉक के कई क्षेत्र घनघोर जंगली इलाके हैं जहां बाघ का आंतक जारी है, अभी हाल ही में कुछ दिन पहले ही एक और युवक की बाघ के हमले से मौत हो गई थी, ब्यौहारी ब्लॉक के कई इलाके घनघोर जंगली इलाकों से जुड़े हुए हैं, जहां अक्सर बाघ का मूवमेंट रहता है, और इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.