शहडोल। शहडोल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शहडोल जिले के धनपुरी थाने की पुलिस ने नशा का कारोबार कर रहे एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. बताया जा रहा है कि रीवा से नशे की सामग्री लाकर शहडोल में खपाने की तैयारी चल रही थी. जहां सही समय पर पुलिस ने दबिश दी और चार आरोपियों को पकड़ लिया है. इस दौरान लाखों का मशरूका भी जब्त किया गया है. नशे के बड़े नेटवर्क पर पुलिस की दबिश : धनपुरी पुलिस को नशे के कारोबार का खुलासा किया है. नशे का कारोबार करने वाले महेंद्र सिंह उर्फ जानू, छोटू उर्फ कपिल महरा, निखिल बैगा, और राहुल सेन को धनपुरी पुलिस ने एक लाल रंग के कार में उस वक्त पकड़ा है, जब ये चारों नशे की सामग्री ( कोरेक्स सिरप ) लेकर इसकी बिक्री करने जा रहे थे. इनके पास से एक लग्जरी कार और 406 शीशी कोरेक्स के साथ एक देशी पिस्टल और 4 मोबाइल जप्त कर कार्यवाई की गई है.
शादी का झांसा देकर रेप किया, गर्भपात कराया, युवक अब दूसरी से शादी की फिराक में
पांच लोगों की पुलिस को तलाश : वहीं, इस नशे के कारोबार से जुड़े अजय मिश्रा, शिवम , लालजी केवट , प्रियांशु और रीवा के दिनेश कुशवाहा जोकि रीवा से नशे की सामग्री की बिक्री करते हैं, ये सभी फरार हैं. इनकी धनपुरी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड महेंद्र साहू है, जिसने हाल में ही एक पिस्टल खरीदकर अपने पास रखी थी, उसे भी पुलिस ने जब्त किया है. intoxicants