ETV Bharat / state

सावन के अंतिम सोमवार पर एक साथ बन रहे चार संयोग, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, मिलेगा विशेष लाभ - Sawan somwar 2020

सावन के पांचवें और अंतिम सोमवार के मौके पर एक साथ चार संयोग बन रहे हैं. जिससे यह दिन और विशेष माना जा रहा है. ऐसे में सावन मास के आखिरी सोमवार को शिव भक्त पूजा कर विशेष फल की प्राप्ति कर सकते हैं.

File photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 1:50 PM IST

शहडोल। आज सावन का पांचवां और अंतिम सोमवार है. वहीं आज रक्षाबंधन भी है. इस दिन एक साथ चार संयोग बन रहे हैं. इस सावन मास में पांच सोमवार हैं और ज्योतिषाचार्यों की मानें तो ये संयोग करीब 12 साल बाद बन रहा है. जिससे यह दिन और विशेष माना जा रहा है. ऐसे में सावन मास के आखरी सोमवार को शिव भक्त पूजा कर विशेष फल की प्राप्ति कर सकते हैं.

ऐसे करें भगवान शिव की पूजा

ज्योतिषाचार्य सुशील शुक्ला शास्त्री की मानें तो इस बार ये संयोग करीब 12 साल बाद बन रहा है, जो बहुत ही शुभ है, और शिव भक्तों को इसका फायदा उठाना चाहिए. शिवभक्तिों को ये मौका नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि ऐसे शुभ मुहूर्त बहुत कम आते हैं. सुशील शुक्ला शास्त्री का कहना है कि श्रावण के पांचवें सोमवार का दिन इसलिए भी विशेष है, क्योंकि सोमवार के दिन पूर्णमासी भी है, रक्षाबंधन भी है और संस्कृत दिवस भी है. इसी दिन संस्कृत का प्रादुर्भाव भी हुआ था. मतलब 4 संयोग एक साथ हैं. जिसकी वजह से इसका और असर बढ़ गया है.

last Monday of Sawan
सावन का अंतिम सोमवार

ज्योतिषाचार्यों की मानें तो श्रावण मास के इस पांचवें सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा करने के लिए पहले काली मिट्टी की मूर्ति बनाएं और मूर्ति बनाकर वहां 11 मूर्ति अलग से रखें यानी 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना करके और उसमें दूध, दही, गंगाजल, शहद, शक्कर से स्नान कराएं. वहां सभी 12 मूर्तियों में 12-12 बेल पत्र चढ़ाएं धतूर का फूल, मदार का फूल चढ़ाएं, और वहां पर फल फूल चढ़ाने के बाद चने के दाल का लड्डू चढ़ाएं.

Special coincidence made on last monday
अंतिम सोमवार पर बना विशेष संयोग

इस विशेष मंत्र का करें जाप

ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस विशेष पूजा में ओम नमः शिवाय का जाप तो करें ही इसके अलावा ओम ज़ूम शह, शह ज़ूम ओम अपना-अपना नाम लेकर इस विशेष मंत्र का 12- 12 बार जाप करें, तो आपके साथ परिवार का भी कल्याण होगा.

कांवड़ियों के लिए भी विशेष श्रावण मास का ये पांचवां सोमवार

पंडितों की मानें जो कावड़िएं सावन में भगवान शिव को जल चढ़ाते हैं. उन्हें बैजनाथ धाम जाकर वहां जल चढ़ाएं या फिर जल लेकर किसी शिवालय में जाएं. या अमरकंटक है या फिर हम गुप्तेश्वर, जलेश्वर धाम जाकर जल चढ़ाएं. वहां फूल बेल पत्री चढ़ाएं तो पूरे सावन के पूजा करने का फल मिलता है और शिव जी प्रसन्न होते हैं और भगवान शिव की विशेष कृपा बनी रहती है.

शहडोल। आज सावन का पांचवां और अंतिम सोमवार है. वहीं आज रक्षाबंधन भी है. इस दिन एक साथ चार संयोग बन रहे हैं. इस सावन मास में पांच सोमवार हैं और ज्योतिषाचार्यों की मानें तो ये संयोग करीब 12 साल बाद बन रहा है. जिससे यह दिन और विशेष माना जा रहा है. ऐसे में सावन मास के आखरी सोमवार को शिव भक्त पूजा कर विशेष फल की प्राप्ति कर सकते हैं.

ऐसे करें भगवान शिव की पूजा

ज्योतिषाचार्य सुशील शुक्ला शास्त्री की मानें तो इस बार ये संयोग करीब 12 साल बाद बन रहा है, जो बहुत ही शुभ है, और शिव भक्तों को इसका फायदा उठाना चाहिए. शिवभक्तिों को ये मौका नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि ऐसे शुभ मुहूर्त बहुत कम आते हैं. सुशील शुक्ला शास्त्री का कहना है कि श्रावण के पांचवें सोमवार का दिन इसलिए भी विशेष है, क्योंकि सोमवार के दिन पूर्णमासी भी है, रक्षाबंधन भी है और संस्कृत दिवस भी है. इसी दिन संस्कृत का प्रादुर्भाव भी हुआ था. मतलब 4 संयोग एक साथ हैं. जिसकी वजह से इसका और असर बढ़ गया है.

last Monday of Sawan
सावन का अंतिम सोमवार

ज्योतिषाचार्यों की मानें तो श्रावण मास के इस पांचवें सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा करने के लिए पहले काली मिट्टी की मूर्ति बनाएं और मूर्ति बनाकर वहां 11 मूर्ति अलग से रखें यानी 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना करके और उसमें दूध, दही, गंगाजल, शहद, शक्कर से स्नान कराएं. वहां सभी 12 मूर्तियों में 12-12 बेल पत्र चढ़ाएं धतूर का फूल, मदार का फूल चढ़ाएं, और वहां पर फल फूल चढ़ाने के बाद चने के दाल का लड्डू चढ़ाएं.

Special coincidence made on last monday
अंतिम सोमवार पर बना विशेष संयोग

इस विशेष मंत्र का करें जाप

ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस विशेष पूजा में ओम नमः शिवाय का जाप तो करें ही इसके अलावा ओम ज़ूम शह, शह ज़ूम ओम अपना-अपना नाम लेकर इस विशेष मंत्र का 12- 12 बार जाप करें, तो आपके साथ परिवार का भी कल्याण होगा.

कांवड़ियों के लिए भी विशेष श्रावण मास का ये पांचवां सोमवार

पंडितों की मानें जो कावड़िएं सावन में भगवान शिव को जल चढ़ाते हैं. उन्हें बैजनाथ धाम जाकर वहां जल चढ़ाएं या फिर जल लेकर किसी शिवालय में जाएं. या अमरकंटक है या फिर हम गुप्तेश्वर, जलेश्वर धाम जाकर जल चढ़ाएं. वहां फूल बेल पत्री चढ़ाएं तो पूरे सावन के पूजा करने का फल मिलता है और शिव जी प्रसन्न होते हैं और भगवान शिव की विशेष कृपा बनी रहती है.

Last Updated : Aug 3, 2020, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.