ETV Bharat / state

दो साल भी कांग्रेस में नहीं रह पाईं प्रमिला सिंह, घर वापसी पर शिवराज ने किया स्वागत

शहडोल की पूर्व विधायक प्रमिला सिंह जो कुछ साल पहले बीजेपी से नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं. अब फिर से बीजेपी में शामिल हो गई हैं.

Former MLA Pramila Singh joins BJP in Shahdol
प्रमिला सिंह
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 9:24 PM IST

शहडोल/अनूपपुर। प्रदेश में नेताओं का दल बदल का क्रम लगातार जारी है. कांग्रेस से जहां कई नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. वहीं कुछ बीजेपी से कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. इसी बीच शहडोल की पूर्व विधायक प्रमिला सिंह जो कुछ साल पहले बीजेपी से नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं. अब फिर से बीजेपी में शामिल हो गई हैं.

सीएम शिवराज की चुनावी सभा

कौन हैं प्रमिला सिंह

अनूपपुर के पाली में हुई जनसभा के दौरान मंच से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रमिला सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. प्रमिला सिंह जिले की आदिवासी नेता हैं. जो शहडोल जिले के जयसिंह नगर विधानसभा से विधायक रह चुकी हैं. बीजेपी से ही उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी और पहली बार विधायक भी बनीं थीं. लेकिन साल 2018 में जब विधानसभा चुनाव हुए और क्षेत्र में उनका विरोध देखने के बाद बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था और मौजूदा विधायक अपनी पार्टी के सीनियर नेता जयसिंह मरावी को जयसिंह नगर विधानसभा से टिकट दे दिया था.

फिर बीजेपी में प्रमिला सिंह

प्रमिला सिंह को कहीं से भी टिकट नहीं मिला था. उसके बाद प्रमिला सिंह ने बीजेपी से नाराज होकर नवंबर 2018 में कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इसके बाद लोकसभा चुनाव में शहडोल लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट से हिमाद्री सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान पर थीं. जहां प्रमिला सिंह को हार का सामना करना पड़ा था. लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पार्टी में पूर्व विधायक प्रमिला सिंह ज्यादा एक्टिव भी नहीं थीं और न ही कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में नजर आती थीं. इस बीच प्रमिला सिंह के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे, और हुआ वैसा ही हुआ.

पढ़ें:जीतकर भी हार गईं हिमाद्री सिंह, अपना वार्ड भी नहीं बचा पायीं प्रमिला

लोकसभा चुनाव में मिली थी करारी हार

लोकसभा चुनाव 2019 में शहडोल लोकसभा सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी प्रमिला सिंह को बीजेपी की प्रत्याशी हिमाद्री सिंह से करारी हार मिली थी. इस चुनाव में आलम यह था कि प्रमिला सिंह अपना वार्ड भी नहीं बचा पाईं थी. हालांकि प्रमिला सिंह पर 4 लाख वोटों से जीत दर्ज करने वालीं हिमाद्री सिंह अपने ही विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ से पीछें रहीं थी.

पढ़ें:उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दमोह विधायक ने दिया इस्तीफा

राहुल लोधी भी बीजेपी में हुए शामिल

एक तरफ प्रदेश में उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायकों और नेताओं का पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते रविवार को दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. भोपाल में बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में राहुल लोधी ने बीजेपी की सदस्यता ली.

पढ़ें:उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी बीजेपी में शामिल

जुलाई में ये विधायक भी दे चुके हैं इस्तीफा

इससे पहले, जुलाई में मंधाता से नारायण पटेल, बड़ा मलहरा से प्रद्युम्न सिंह लोधी और नेपानगर से विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर ने इस्तीफा दे दिया था. बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.

पढ़ें:बीजेपी के हुए सिंधिया, मोदी-शाह को दिया धन्यवाद

सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने दिया था इस्तीफा

बता दें इस साल मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 22 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद 15 महीने तक चली कमलनाथ की सरकार गिर गई थी. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुए थे. वहीं अब प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है. हालांकि राहुल लोधी इस्तीफा देने के बाद दमोह सीट पर चुनाव को लेकर चुनाव आयोग का कोई बयान सामने नहीं आया है.

शहडोल/अनूपपुर। प्रदेश में नेताओं का दल बदल का क्रम लगातार जारी है. कांग्रेस से जहां कई नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. वहीं कुछ बीजेपी से कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. इसी बीच शहडोल की पूर्व विधायक प्रमिला सिंह जो कुछ साल पहले बीजेपी से नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं. अब फिर से बीजेपी में शामिल हो गई हैं.

सीएम शिवराज की चुनावी सभा

कौन हैं प्रमिला सिंह

अनूपपुर के पाली में हुई जनसभा के दौरान मंच से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रमिला सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. प्रमिला सिंह जिले की आदिवासी नेता हैं. जो शहडोल जिले के जयसिंह नगर विधानसभा से विधायक रह चुकी हैं. बीजेपी से ही उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी और पहली बार विधायक भी बनीं थीं. लेकिन साल 2018 में जब विधानसभा चुनाव हुए और क्षेत्र में उनका विरोध देखने के बाद बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था और मौजूदा विधायक अपनी पार्टी के सीनियर नेता जयसिंह मरावी को जयसिंह नगर विधानसभा से टिकट दे दिया था.

फिर बीजेपी में प्रमिला सिंह

प्रमिला सिंह को कहीं से भी टिकट नहीं मिला था. उसके बाद प्रमिला सिंह ने बीजेपी से नाराज होकर नवंबर 2018 में कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इसके बाद लोकसभा चुनाव में शहडोल लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट से हिमाद्री सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान पर थीं. जहां प्रमिला सिंह को हार का सामना करना पड़ा था. लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पार्टी में पूर्व विधायक प्रमिला सिंह ज्यादा एक्टिव भी नहीं थीं और न ही कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में नजर आती थीं. इस बीच प्रमिला सिंह के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे, और हुआ वैसा ही हुआ.

पढ़ें:जीतकर भी हार गईं हिमाद्री सिंह, अपना वार्ड भी नहीं बचा पायीं प्रमिला

लोकसभा चुनाव में मिली थी करारी हार

लोकसभा चुनाव 2019 में शहडोल लोकसभा सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी प्रमिला सिंह को बीजेपी की प्रत्याशी हिमाद्री सिंह से करारी हार मिली थी. इस चुनाव में आलम यह था कि प्रमिला सिंह अपना वार्ड भी नहीं बचा पाईं थी. हालांकि प्रमिला सिंह पर 4 लाख वोटों से जीत दर्ज करने वालीं हिमाद्री सिंह अपने ही विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ से पीछें रहीं थी.

पढ़ें:उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दमोह विधायक ने दिया इस्तीफा

राहुल लोधी भी बीजेपी में हुए शामिल

एक तरफ प्रदेश में उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायकों और नेताओं का पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते रविवार को दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. भोपाल में बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में राहुल लोधी ने बीजेपी की सदस्यता ली.

पढ़ें:उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी बीजेपी में शामिल

जुलाई में ये विधायक भी दे चुके हैं इस्तीफा

इससे पहले, जुलाई में मंधाता से नारायण पटेल, बड़ा मलहरा से प्रद्युम्न सिंह लोधी और नेपानगर से विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर ने इस्तीफा दे दिया था. बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.

पढ़ें:बीजेपी के हुए सिंधिया, मोदी-शाह को दिया धन्यवाद

सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने दिया था इस्तीफा

बता दें इस साल मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 22 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद 15 महीने तक चली कमलनाथ की सरकार गिर गई थी. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुए थे. वहीं अब प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है. हालांकि राहुल लोधी इस्तीफा देने के बाद दमोह सीट पर चुनाव को लेकर चुनाव आयोग का कोई बयान सामने नहीं आया है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.