शहडोल। केशवाही रेंज के भुमकार बीट में पिछले कुछ दिन से आदमखोर तेंदुए का आतंक था. कुछ दिन पहले ही इस तेंदुए ने 7 साल की मासूम बच्ची का शिकार किया था, जिससे लोग काफी दहशत में थे. वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद इस तेंदुए को पकड़ा है.
पिछले कुछ दिन से वन विभाग के लिए ये आदमखोर तेंदुआ सिरदर्द बना हुआ था. तेंदुए के आतंक से इलाके के लोग भयभीत थे. वनविभाग की टीम ने बकरी का लालच देकर तेंदुए को पकड़ा. डीएफओ साउथ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की इस आदमखोर तेंदुए को संजय गांधी टाइगर रिज़र्व में छोड़ा जाएगा.