ETV Bharat / state

शहडोल में होता है नाग पंचमी पर विशेष दंगल, 'दारा सिंह और टाका शाह' भी ठोक चुके हैं ताल

नाग पंचमी के दिन शहडोल जिला मुख्यालय में होने वाला ये विराट दंगल ऐतिहासिक है, क्योंकि ये दंगल आज का नहीं है बल्कि साल 1962 से हर नागपंचमी के दिन होता है, कई दशक से चले आ रहे इस विराट दंगल की खासियत है कि इस दंगल में दारा सिंह से लेकर नेपाल के टाका शाका भी हिस्सा ले चुके हैं.

शहडोल में होता है नाग पंचमी पर विशेष दंगल
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 12:00 AM IST

शहडोल। नाग पंचमी पर देशभर में कई जगह दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. लेकिन शहडोल में होने वाली दंगल प्रतियोगिता देशभर में मशहूर है. सन 1962 से आयोजित हो रही इस दंगल प्रतियोगिता में रुस्तमें हिंद दारा सिंह से लेकर नेपाल के मशहूर पहलवान टाका शाह तक ताल ठोक चुके हैं.

शहडोल में होता है नाग पंचमी पर विशेष दंगल, 'दारा सिंह और टाका शाह' भी ठोक चुके हैं ताल

शहडोल के रघुराज ग्राउंड में होने वाले इस दंगल का नाजारा इस बार भी खास था. दंगल में भाग लेने आए देशभर के पहलवानों ने एक- दूसरे को ललकारते हुए जमकर कुश्ती लड़ी. पहलवानों के दांव पेंच देखकर दर्शक भी बार- बार रोमाचिंत हो उठते. इस बार के विराट दंगल में उत्तरप्रदेश के गोरखपुर, बनारस, मध्यप्रदेश के जबलपुर, भोपाल, हरदा, के कई नामी पहलवान शामिल हुए.

पहलवानों के कोच राकेश सिंह जो इस दंगल में कई सालों से किसी न किसी रूप में हिस्सा ले रहे हैं, वे बताते है. 1985 और 1986 के दंगल में दारा सिंह और टाका शाह ने भी हिस्सा लिया, तब से यह दंगल और मशहूर हो गया. बदलते दौर में भले ही दंगल का क्रेज कम हो गया, लेकिन शहडोल में होने वाले इस दंगल को देखने के लिए लोग आज भी नाग पंचमी के दिन का इंतजार करते हैं.

शहडोल। नाग पंचमी पर देशभर में कई जगह दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. लेकिन शहडोल में होने वाली दंगल प्रतियोगिता देशभर में मशहूर है. सन 1962 से आयोजित हो रही इस दंगल प्रतियोगिता में रुस्तमें हिंद दारा सिंह से लेकर नेपाल के मशहूर पहलवान टाका शाह तक ताल ठोक चुके हैं.

शहडोल में होता है नाग पंचमी पर विशेष दंगल, 'दारा सिंह और टाका शाह' भी ठोक चुके हैं ताल

शहडोल के रघुराज ग्राउंड में होने वाले इस दंगल का नाजारा इस बार भी खास था. दंगल में भाग लेने आए देशभर के पहलवानों ने एक- दूसरे को ललकारते हुए जमकर कुश्ती लड़ी. पहलवानों के दांव पेंच देखकर दर्शक भी बार- बार रोमाचिंत हो उठते. इस बार के विराट दंगल में उत्तरप्रदेश के गोरखपुर, बनारस, मध्यप्रदेश के जबलपुर, भोपाल, हरदा, के कई नामी पहलवान शामिल हुए.

पहलवानों के कोच राकेश सिंह जो इस दंगल में कई सालों से किसी न किसी रूप में हिस्सा ले रहे हैं, वे बताते है. 1985 और 1986 के दंगल में दारा सिंह और टाका शाह ने भी हिस्सा लिया, तब से यह दंगल और मशहूर हो गया. बदलते दौर में भले ही दंगल का क्रेज कम हो गया, लेकिन शहडोल में होने वाले इस दंगल को देखने के लिए लोग आज भी नाग पंचमी के दिन का इंतजार करते हैं.

Intro:Note_ खबर में तीन वर्जन है, शुरुआत में दो वर्जन पहलवानों के हैं और तीसरा वर्जन कोच का है जो कई साल से इस दंगल में हिस्सा ले रहे हैं और जिनके पहलवान शामिल हो रहे हैं उनका नाम राकेश सिंह है।

नागपंचमी के दिन होने वाला ये दंगल है खास, देश के अलग अलग हिस्सों से आते हैं पहलवान, कभी दारा सिंह, और टाका शाका भी ले चुके हैं हिस्सा

शहडोल- नागपंचमी के दिन शहडोल जिला मुख्यालय में होने वाला ये विराट दंगल ऐतिहासिक है, क्योंकि ये दंगल आज का नहीं है बल्कि साल 1962 से हर नागपंचमी के दिन होता है, कई दशक से चले आ रहे इस विराट दंगल की खासियत है कि इस दंगल में दारा सिंह से लेकर नेपाल के टाका शाका भी हिस्सा ले चुके हैं।


Body:विराट दंगल में बड़े बड़े पहलवान हुए शामिल

शहडोल के रघुराज ग्राउंड में बने अखाड़े में विराट दंगल का आयोजन किया गया, हर नागपंचमी के दिन आयोजित होने वाला ये दंगल इस नागपंचमी के दिन भी आयोजित किया गया जिसमें देश के कई शहरों से आये पहलवानों ने हिस्सा लिया।

इस बार के विराट दंगल में उत्तरप्रदेश के गोरखपुर, बनारस, मध्यप्रदेश के जबलपुर, भोपाल, हरदा, के कई नामी पहलवान शामिल हुए।

दंगल का आनंद लेने काफी संख्या में पहुंचे लोग

इस विराट दंगल का आनन्द लेने के लिए काफी संख्या में लोग पहुँचे, चटक धूप थी फिर भी लोग दंगल का आनंद लेने के लिए बैठे रहे, कोई छत्ता लेकर तो कोई अपने शर्ट को उतारकर सिर में रखकर तेज़ धूप से बचते नज़र आया, लेकिन इस दंगल का जमकर आनंद लिया।




Conclusion:टाका शाका और दारा सिंह भी ले चुके हैं हिस्सा

इस विराट दंगल की खासियत ही है कि इस में बड़े बड़े पहलवान शामिल हो चुके हैं इस दंगल में नेपाल के पहलवान टाका शाका, और दारा सिंह भी हिस्सा ले चुके हैं। राकेश सिंह जो इस दंगल में कई सालों से किसी न किसी रूप में हिस्सा ले रहे हैं वो बताते हैं कि ये दंगल कई सालों से हो रहा है पहले खुद इस दंगल में पहलवानी किया करते थे और अब अपने सिखाये हुए पहलवानो को इस दंगल में उतरते हैं। राकेश सिंह बताते हैं कि 85-86, के आसपास इस दंगल में दारा सिंह ने हिस्सा लिया था और वो इस दंगल के गवाह थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.