ETV Bharat / state

लॉकडाउन में नहीं थम रहा मजदूरों का पलायन, असहायों के लिए पुलिस बन रही सहारा - ASI of Sohagpur police station

प्रदेश ही नहीं देश में भी लॉकडाउन के कारण मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.ऐसे में शहडोल में पुलिस अफसर यहां से गुजरने वाले मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उबर रहे हैं.

Exodus of workers did not stop in lockdown
असहायों के लिए पुलिस बन रही मसीहा
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 7:45 PM IST

शहडोल। प्रदेश ही नहीं देश में भी लॉकडाउन के कारण मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.ऐसे में शहडोल में पुलिस अफसर यहां से गुजरने वाले मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उबर रहे हैं. यहां से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई जिलों में जाने वाले मजदूरों के लिए शहर के समाजसेवी और पुलिसकर्मी भोजन और वाहन तक की व्यवस्था करा रहे हैं.

असहायों के लिए पुलिस बन रही मसीहा

गुरूवार को भी दूसरे राज्यों से कई मजदूर शहडोल से होकर गुजरे, कोई सतना जा रहा है, कोई रीवा जा रहा है तो कोई यूपी जाने की तैयारी में था. कुछ तो छत्तीसगढ़ से आ रहे थे. इनके साथ नन्हें बच्चों के अलावा बड़े-बड़े बैग कंधों पर थे. लक्ष्य बस एक ही है, कैसे भी हो घर पहुंचना है.

जब ये 30-40 मजदूर शहडोल से होकर गुजर रहे थे तो सोहागपुर थाने के एएसआई रजनीश तिवारी अपनी टीम के साथ बड़े तारणहार बन गए. उन्होंने इन मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था कराई और फिर उनका भाग्य कहिए या फिर कुछ और एक बस भी आ रही थी जो पूरी खाली थी. जिसमें रजनीश तिवारी इन मजदूरों को भिजवाया.

शहडोल। प्रदेश ही नहीं देश में भी लॉकडाउन के कारण मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.ऐसे में शहडोल में पुलिस अफसर यहां से गुजरने वाले मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उबर रहे हैं. यहां से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई जिलों में जाने वाले मजदूरों के लिए शहर के समाजसेवी और पुलिसकर्मी भोजन और वाहन तक की व्यवस्था करा रहे हैं.

असहायों के लिए पुलिस बन रही मसीहा

गुरूवार को भी दूसरे राज्यों से कई मजदूर शहडोल से होकर गुजरे, कोई सतना जा रहा है, कोई रीवा जा रहा है तो कोई यूपी जाने की तैयारी में था. कुछ तो छत्तीसगढ़ से आ रहे थे. इनके साथ नन्हें बच्चों के अलावा बड़े-बड़े बैग कंधों पर थे. लक्ष्य बस एक ही है, कैसे भी हो घर पहुंचना है.

जब ये 30-40 मजदूर शहडोल से होकर गुजर रहे थे तो सोहागपुर थाने के एएसआई रजनीश तिवारी अपनी टीम के साथ बड़े तारणहार बन गए. उन्होंने इन मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था कराई और फिर उनका भाग्य कहिए या फिर कुछ और एक बस भी आ रही थी जो पूरी खाली थी. जिसमें रजनीश तिवारी इन मजदूरों को भिजवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.