शहडोल। लॉकडाउन 3.0 का दौर शुरू हो चुका है, हालांकि जिले में बीते सोमवार को राहत आपदा प्रबंधन की बैठक हुई जिसमें आज से कुछ गतिविधियों को शुरू किया गया है, जिसके बाद आज शहर में काफी चहल पहल देखने को मिली. जिले के एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल भी शहर का निरीक्षण करते नजर आये, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से की एक्सक्लूसिव बातचीत.
एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया की जिला आपदा प्रबंधन की जो बैठक हुई है, जिसमें कुछ आर्डर जारी किए गए हैं और बहुत सारी गतिविधियों को छूट प्रदान करने के निर्देश हैं. उसके तहत आज कुछ दुकानें खोली गई हैं. सुबह 10 बजे से लेकर के 4 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान कुछ और गतिविधियों के संदर्भ में कल आदेश हो चुके हैं. इसमें दो पहिया वाहन में एक व्यक्ति और चार पहिया वाहन में ड्राइवर के साथ मिलाकर कुल तीन व्यक्ति चल सकते हैं. दुकानों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो उसमें दो गज की दूरी बनाते हुए कुछ व्यापारिक गतिविधियां शुरू हैं. उन्होंने कहा हमारा पहला उद्देश्य ये है कि सब जानकारी भी दी जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ये व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.
छूट पुलिस के लिए चैलेंज तो नहीं
छूट भीड़ को मैनेज करने के सवाल पर सत्येन्द्र कुमार ने कहा की निश्चित तौर पर जैसे जैसे गतिविधियां खुलेंगी पुलिस का काम और मुश्किल होता चला जायेगा. उन्होंने कहा की कलेक्टर साहब से बात हुई है, इसमें विशेष कार्ययोजना पहले ही तय हुई है, पुलिस के साथ अन्य जो शासकीय विभाग हैं उनकी भी मदद लेकर इसको पूरी तरह से इम्प्लीमेंट कराया जाएगा.
जुर्माने के पूरे प्रावधान
जुर्माने के सवाल पर सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा की इंसिडेंट कमांडर को इसके पूरे अधिकार हैं कि जो लॉकडाउन के नियम बनाये गए हैं उनका अगर पालन न होने पर कार्रवाई करे. उसमें जुर्माने के पूरे प्रावधान हैं. सबको इस संदर्भ में जानकारी हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गांवों में सोशल डिस्टेंस का पालन कैसे होगा
एसपी ने कहा की जिले में कोरोना संक्रमण के तीन केस आये हैं तीनों बाहर से आये मज़दूर हैं. हमारे पास पूरी जानकारी है पूरी मैपिंग है कि कौन से लोग बाहर से आये हुए हैं और उन्हें उन्हीं के गांव में क्वारेंटाईन करके रखा जा रहा है. प्रयास ये है कि जो बाहर से आये हैं उन्हें 14 दिन के लिए जो क्वारेंटाईन रखा जाए. उसमें उनको आईसोलेशन, सेल्फ आईसोलेशन के व्यवस्था के साथ उनके गांव के पास ही रखा जाए.
लॉकडाउन 3.0 में पब्लिक को संदेश
एसपी ने जनता से कहा की कोरोना के संकट से अभी ये न माना जाए कि हम लोग मुक्त हो चुके हैं, इसकी अभी एक ही वैक्सीन और वो सिर्फ इतनी है कि सोशल डिस्टेंसिंग, दो गज की दूरी जो हमारे प्रधान मंत्री जी भी कहते हैं कि दो गज की दूरी, बना करके रखें और इसका पालन आम जनता के सहयोग से ही संभव है। आम जनता से मेरी यही अपील है कि वो इसको ध्यान में रखते हुए सभी गतिविधियां चालू रखें.