ETV Bharat / state

बीजेपी मध्यप्रदेश के लोकसभा प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत - लोकसभा चुनाव 2019

बीजेपी मध्यप्रदेश के लोकसभा प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने बताया कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसे नेता दुनिया में बहुत कम जन्म लेते हैं.

स्वतंत्रदेव सिंह ने ईटीवी भारत से की विशेष चर्चा
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 2:49 PM IST

शहडोल। शहडोल लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को चुनाव होना है. इसी सिलसिले में बीजेपी के लोकसभा प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह शहडोल संभागीय मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

स्वतंत्रदेव सिंह ने ईटीवी भारत से की विशेष चर्चा

स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. डोर टू डोर सम्पर्क भी शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसे नेता दुनिया में बहुत कम जन्म लेते हैं. नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐेसे प्रधानमंत्री हैं, जो अपनी भतीजी के लिए स्कूटी नहीं खरीद सकते, उनके परिवार के सदस्य सरकारी गाड़ियों में नहीं बैठ सकते. यहां तक कि उनको मिलने वाला स्मृति चिन्ह भी सरकारी खजाने में जाता है. जनता का विश्वास नरेंद्र मोदी में है.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मोदी देश के हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रहे हैं. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी पिछली बार से ज्यादा सीट जीतेगी. वहीं इस्तीफा देकर दूसरी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं के बारे में उन्होंने कहा कि इन सबके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि इससे पार्टी का वोट बैंक बढ़ेगा. इन लोगों की इमेज मार्केट में खराब है, तो अगर ऐसे लोग पार्टी छोड़ते हैं, तो पार्टी का कद बढ़ेगा, उस मोहल्ले में वोट बैंक बढे़गा.

शहडोल। शहडोल लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को चुनाव होना है. इसी सिलसिले में बीजेपी के लोकसभा प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह शहडोल संभागीय मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

स्वतंत्रदेव सिंह ने ईटीवी भारत से की विशेष चर्चा

स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. डोर टू डोर सम्पर्क भी शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसे नेता दुनिया में बहुत कम जन्म लेते हैं. नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐेसे प्रधानमंत्री हैं, जो अपनी भतीजी के लिए स्कूटी नहीं खरीद सकते, उनके परिवार के सदस्य सरकारी गाड़ियों में नहीं बैठ सकते. यहां तक कि उनको मिलने वाला स्मृति चिन्ह भी सरकारी खजाने में जाता है. जनता का विश्वास नरेंद्र मोदी में है.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मोदी देश के हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रहे हैं. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी पिछली बार से ज्यादा सीट जीतेगी. वहीं इस्तीफा देकर दूसरी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं के बारे में उन्होंने कहा कि इन सबके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि इससे पार्टी का वोट बैंक बढ़ेगा. इन लोगों की इमेज मार्केट में खराब है, तो अगर ऐसे लोग पार्टी छोड़ते हैं, तो पार्टी का कद बढ़ेगा, उस मोहल्ले में वोट बैंक बढे़गा.

Intro:मध्यप्रदेश के लोकसभा प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह ने ईटीव्ही भारत से की एक्सक्लूसिव बातचीत, कई मुद्दों को लेकर कही बड़ी बात।

शहडोल- शहडोल लोकसभा में जैसे जैसे चुनाव की तारीख नज़दीक आती जा रही है, नेताओं का मूवमेंट भी बढ़ता जा रहा है, सभी पार्टियां अपनी तैयारी को तेज कर चुकी हैं। शहडोल लोकसभा सीट में 29 अप्रैल को चुनाव होने हैं, उससे पहले बीजेपी के लोकसभा प्रभारी और उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह शहडोल संभागीय मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ईटीव्ही भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत भी की।


Body:- मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर बीजेपी की कैसी तैयारी है।

इस सवाल पर उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री और मध्यप्रदेश के लोकसभा प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह ने कहा देखिये इस समय मध्यप्रदेश के अंदर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, हमारे संगठन की दृष्टि से भी सेक्टर की रचना नीचे हो गई है, ग्राम केंद्र पालक संयोजक हैं, बूथ अध्यक्ष हैं, और अब डोर टू डोर सम्पर्क भी शुरू हो चुका है, मोदी जी की लोकप्रियता है और लोगों का मोदी जी के प्रति विश्वास है, की दुनिया में देश में इस तरह के नेता बहुत कम जन्म लेते हैं, जो ईमानदारी का जीवन व्यतीत करे, और गरीबो के कल्याण के लिए संकल्प लेते हैं देश का पहला प्रधानमंत्री है जो अपनी भतीज़ी के लिए स्कूटी नहीं खरीद सकता है और सरकारी गाड़ी में परिवार का कोई सदस्य नहीं बैठ सकता है, यहां तक कि जो स्मृति चिन्ह भी उन्हें मिलती है वो सरकारी खजाने में जाता है। इस प्रकार के प्रधानमंत्री हैं, जहां एक ओर वंशवाद की बात हो रही है, जहां एक ओर परिवार वाद चल रहा है, पूरे देश के अंदर आप उठाएंगे तो ज्यादा से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी, और नीतीश कुमार के अलावा और कोई पार्टी देश में नहीं बची है, जहां वंशवाद न हो, और एक तरह से खोखला , बिल्कुल भ्रष्टाचार में डूबे हुए लोग हैं।

- मध्यप्रदेश में कितनी सीट का दावा करते हैं।

- जिस प्रकार का वातावरण और जिस प्रकार का माहौल बन रहा है, हमें लगता है की पिछली बार से अधिक सीट जीतेंगे।

- चुनाव के समय ही शहडोल से कई कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं अभी हाल ही में पूर्णिमा तिवारी ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया, कल ही पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया ये एक बड़ी चुनौती है।

- देखिये इन सबके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि इनके जाने से पार्टी का वोट बैंक बढ़ेगा, इन लोगों का मार्केट में मोहल्ले में भी इमेज खराब है, तो ऐसे लोग पार्टी छोड़ते हैं तो पार्टी का कद बढ़ेगा, उस मोहल्ले में वोट बैंक बढेगा।

भारतीय जनता पार्टी को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे तपस्वी लोगों ने इस पार्टी को खड़ा किया है। ये पार्टी पवित्र संगठन है, इस संगठन में जो भी काम करने को मिलेगा, वो करेंगे।
डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की विचार धारा, सरदार पटेल की विचारधारा, महात्मागांधी की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ने वाली पार्टी है।

स्वतंत्रदेव सिंह ने आगे कहा ईरान, इराक, अरब देशों में फंसे हुए चाहे मुस्लिम हों या क्रिश्चियन हों केरल के कौन वापस लाया, तीन -तीन, चार -चार हज़ार लोगों को वापस लाना, जो आतंकवादियों से घिरे लोग हों, पाकिस्तान में फंसे हों, दुबई में फंसे हुए लोग, जेलों से वापस लाने का काम हिंदुस्तानियों को अगर किसी ने किया है तो वो मोदी जी ने किया है।

यहां तक कि दुनिया का कोई भी राष्ट्रपति आया हिंदुस्तान में अक्षरधाम का परिचय करवाना, भोलेनाथ का अभिषेक करवाना, गंगा आरती करवाना, ये भारत के संस्कृति सभ्यता की जो मूल है उसकी जानकारी देने वाला देश का प्रधानमंत्री पहला है।
देश को स्वस्थ रखना, स्वच्छ रखना, और योगा के माध्यम से पूरी दुनिया को दिशा देना और शांति के मार्ग में पूरी दुनिया आगे बढ़े, देश के पहले प्रधानमंत्री मोदी हैं जिन्होने ऐसा किया है।


Conclusion:- भोपाल लोकसभा सीट इन दिनों सुर्खियों में है, क्या लगता है बीजेपी ने टिकट देने में कहीं देरी तो नहीं कर दी?

- संगठन पूरी तरह से तैयार है, संगठन परमानेंट चुनाव लड़ रहा है, पिछले साल भर से संगठन अभियानों के माध्यम से किसी न किसी चाहे मेरा परिवार भाजपा परिवार हो, चाहे सीधा संवाद हो, मन की बात हो, कमल ज्योति दीवाली हो, मतलब हर एक हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए कोई दिक्कत नहीं है। कार्यकर्ता तैयार हैं और हम सभी सीटों पर चुनाव जीतेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.