ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की शहडोल एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला से EXCLUSIVE बातचीत

शहडोल के नए एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता में जिले को अपराध मुक्त बनाना है.

author img

By

Published : Mar 7, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 3:25 PM IST

Exclusive conversation with Shahdol SP Satyendra Kumar Shukla
शहडोल एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला से एक्सक्लूसिव बातचीत

शहडोल। जिले के नए एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि शहडोल में अपराध और पुलिसिंग को ठोस बनाया जाएगा. एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में शहडोल को अपराध मुक्त बनाने पर फोकस रहेगा. इसके साथ ही नशा, महिला अपराध, साइबर क्राइम, पेंडेंसी पर उनका विशेष फोकस रहेगा. एसपी ने जोर देते हुए कहा कि आमजन को सुरक्षित महसूस कराने के लिए जनता को एक सुरक्षित वातावरण देने के लिए जिस तरह की पुलिसिंग की जरूरत है उस पर पुलिस का पूरा ध्यान रहेगा.

ईटीवी भारत की शहडोल एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला से EXCLUSIVE बातचीत

नशे पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि स्थानीय लोगों से चर्चा में जो निकलकर सामने आए हैं उसमें ड्रग्स का चलन ज्यादा है. जिस पर एसपी ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि नशे का असर समाज पर गलत पड़ता है. ये हमारे सबसे बड़ी प्राथमिकता का विषय रहेगा. एसपी के मुताबिक ड्रग्स पर कैसे नियंत्रण किया जाए ये हमारे पहली प्राथमिकता रहेगी.

बेहतर पुलिसिंग

इसके अलावा सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मेरा मानना है कि जो पुलिसिंग है वो जन अपेक्षाओं के अनुरूप होनी चाहिए. जनता हमसे जो चाहती है एक सुरक्षा का वातावरण निर्मित हो उसके लिए सार्वजनिक जगहों पर पुलिस की उपस्थिति और ऐसे स्थान जो ऐसी गतिविधियों के लिए अवांछनीय है. उस पर पूर्ण नियंत्रण हो, ये हमारा प्रयास रहेगा.

क्राइम मीटिंग

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि क्राइम मीटिंग में भी इस पर चर्चा हुई है और जो लोगों से फीड बैक मिला है. उसमें ड्रग्स कोरेक्स, नाइट्रा वेट और जो इस तरह के ड्रग्स हैं इन पर ज्यादा चर्चा हुई है और शायद इनकी वजह से ही पिछले कुछ समय में ज्यादा अपराध बढ़े हैं. जिसे पूरी तरह से कंट्रोल किया जाएगा. इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में अवांछनीय गतिविधियां जैसे- कोयला और कबाड़ को लेकर भी पुलिस के पास कुछ शिकायतें आई हैं. इस पर भी एक कार्ययोजना बनाकर पूर्ण नियंत्रण किया जाएगा.

अवेयरनेस प्रोग्राम की जरुरत

शहडोल। एसपी ने कहा कि महिला सुरक्षा जो समाज में सबसे ज्वलंत मुद्दा रहता है. इसको लेकर नये शिक्षा सत्र में दोनों तरह की चीजें करेंगे. जिसमें अवेयरनेस प्रोग्राम भी रहेगा. अवेयरनेस प्रोग्राम में महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षा के क्या अधिकार है और शासन द्वारा उन्हें क्या सुविधाएं दी जा रही हैं उस पर जोर रहेगा. साथ ही साथ ऐसी जिन जगहों पर अपराधों की संभावना रहती हैं वहां हमारी पुलिस पेट्रोलिंग रहेगी.

गर्ल्स मिसिंग

उन्होंने बताया कि इस तरह की अगर बात है कि आदिवासी क्षेत्रों में लड़कियां ज्यादा मीसिंग हो रही हैं. इस पर एक पैटर्न है उस पैटर्न को हम पहले निश्चित तौर पर जो आंकड़े हैं उनका विश्लेषण करेंगे. इस पर भी हमारा फोकस रहेगा अभी फिलहाल मैं ये बताना चाहूंगा कि मार्च से लेकर 31 मार्च तक पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इसके लिए एक विशेष अभियान चल रहा है.

लंबित मामलों को किया जाएगा खत्म

जिले के नए एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला कहते हैं क्राइम मीटिंग में ये बताया गया है कि पहले यहां पेंडेंसी काफी ज्यादा रही हैं लेकिन फिर पेंडेंसी निराकरण में काफी काम भी हुआ है. क्राइम मीटिंग में भी मैंने निर्देश दिए हैं. कुछ थाना हैं जहां लंबित अपराधों की संख्या जो निर्धारित मापदंड हैं. उससे ज्यादा हैं इसके लिए हम स्पेशल मीटिंग और अलग से सब डिवीज़न और थाना लेवल पर काम करेंगे और जनरल क्राइम मीटिंग में भी पेंडेंसी को लेकर चर्चा की गई है.

शहडोल। जिले के नए एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि शहडोल में अपराध और पुलिसिंग को ठोस बनाया जाएगा. एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में शहडोल को अपराध मुक्त बनाने पर फोकस रहेगा. इसके साथ ही नशा, महिला अपराध, साइबर क्राइम, पेंडेंसी पर उनका विशेष फोकस रहेगा. एसपी ने जोर देते हुए कहा कि आमजन को सुरक्षित महसूस कराने के लिए जनता को एक सुरक्षित वातावरण देने के लिए जिस तरह की पुलिसिंग की जरूरत है उस पर पुलिस का पूरा ध्यान रहेगा.

ईटीवी भारत की शहडोल एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला से EXCLUSIVE बातचीत

नशे पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि स्थानीय लोगों से चर्चा में जो निकलकर सामने आए हैं उसमें ड्रग्स का चलन ज्यादा है. जिस पर एसपी ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि नशे का असर समाज पर गलत पड़ता है. ये हमारे सबसे बड़ी प्राथमिकता का विषय रहेगा. एसपी के मुताबिक ड्रग्स पर कैसे नियंत्रण किया जाए ये हमारे पहली प्राथमिकता रहेगी.

बेहतर पुलिसिंग

इसके अलावा सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मेरा मानना है कि जो पुलिसिंग है वो जन अपेक्षाओं के अनुरूप होनी चाहिए. जनता हमसे जो चाहती है एक सुरक्षा का वातावरण निर्मित हो उसके लिए सार्वजनिक जगहों पर पुलिस की उपस्थिति और ऐसे स्थान जो ऐसी गतिविधियों के लिए अवांछनीय है. उस पर पूर्ण नियंत्रण हो, ये हमारा प्रयास रहेगा.

क्राइम मीटिंग

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि क्राइम मीटिंग में भी इस पर चर्चा हुई है और जो लोगों से फीड बैक मिला है. उसमें ड्रग्स कोरेक्स, नाइट्रा वेट और जो इस तरह के ड्रग्स हैं इन पर ज्यादा चर्चा हुई है और शायद इनकी वजह से ही पिछले कुछ समय में ज्यादा अपराध बढ़े हैं. जिसे पूरी तरह से कंट्रोल किया जाएगा. इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में अवांछनीय गतिविधियां जैसे- कोयला और कबाड़ को लेकर भी पुलिस के पास कुछ शिकायतें आई हैं. इस पर भी एक कार्ययोजना बनाकर पूर्ण नियंत्रण किया जाएगा.

अवेयरनेस प्रोग्राम की जरुरत

शहडोल। एसपी ने कहा कि महिला सुरक्षा जो समाज में सबसे ज्वलंत मुद्दा रहता है. इसको लेकर नये शिक्षा सत्र में दोनों तरह की चीजें करेंगे. जिसमें अवेयरनेस प्रोग्राम भी रहेगा. अवेयरनेस प्रोग्राम में महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षा के क्या अधिकार है और शासन द्वारा उन्हें क्या सुविधाएं दी जा रही हैं उस पर जोर रहेगा. साथ ही साथ ऐसी जिन जगहों पर अपराधों की संभावना रहती हैं वहां हमारी पुलिस पेट्रोलिंग रहेगी.

गर्ल्स मिसिंग

उन्होंने बताया कि इस तरह की अगर बात है कि आदिवासी क्षेत्रों में लड़कियां ज्यादा मीसिंग हो रही हैं. इस पर एक पैटर्न है उस पैटर्न को हम पहले निश्चित तौर पर जो आंकड़े हैं उनका विश्लेषण करेंगे. इस पर भी हमारा फोकस रहेगा अभी फिलहाल मैं ये बताना चाहूंगा कि मार्च से लेकर 31 मार्च तक पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इसके लिए एक विशेष अभियान चल रहा है.

लंबित मामलों को किया जाएगा खत्म

जिले के नए एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला कहते हैं क्राइम मीटिंग में ये बताया गया है कि पहले यहां पेंडेंसी काफी ज्यादा रही हैं लेकिन फिर पेंडेंसी निराकरण में काफी काम भी हुआ है. क्राइम मीटिंग में भी मैंने निर्देश दिए हैं. कुछ थाना हैं जहां लंबित अपराधों की संख्या जो निर्धारित मापदंड हैं. उससे ज्यादा हैं इसके लिए हम स्पेशल मीटिंग और अलग से सब डिवीज़न और थाना लेवल पर काम करेंगे और जनरल क्राइम मीटिंग में भी पेंडेंसी को लेकर चर्चा की गई है.

Last Updated : Mar 7, 2020, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.