ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया ईवीएम, तीसरी आंख के अलावा चप्पे-चप्पे पर CRPF जवान तैनात

author img

By

Published : May 1, 2019, 5:15 PM IST

शहडोल लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को हुए मतदान के बाद अब प्रशासन के अधिकारी ईवीएम की सुरक्षा में जुटे हैं. ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच शहडोल के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है

शहडोल में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम

शहडोल। शहडोल लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है. सबको अब 23 मई का इंतजार है. जब नतीजे घोषित होंगे, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा में जुटे हैं. शहडोल में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है.

शहडोल में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम

लोकसभा सीट की सभी ईवीएम मशीनों को शहडोल के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है. स्ट्रांग रुम में सीसीटीवी लगाए गए हैं. जिसका फुटेज देखने के लिए कॉलेज परिसर में ही डीवीआर लगाया गया है. इसके अलावा स्ट्रांग रूम से 100 मीटर की दूरी पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है.

डीएसपी वी.डी. पान्डेय को स्ट्रांग रुम का सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रुम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गयी है. जहां सुरक्षा के लिये सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है, जबकि बाहरी सुरक्षा के लिए एसएएफ के जवानों को लगाया गया है. इसके अलावा जिला पुलिस बल भी हर समय सुरक्षा के लिए मौजूद है. स्ट्रांग रुम के आस-पास भी कोई बिना अनुमति के नहीं घूम सकता है.

शहडोल। शहडोल लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है. सबको अब 23 मई का इंतजार है. जब नतीजे घोषित होंगे, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा में जुटे हैं. शहडोल में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है.

शहडोल में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम

लोकसभा सीट की सभी ईवीएम मशीनों को शहडोल के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है. स्ट्रांग रुम में सीसीटीवी लगाए गए हैं. जिसका फुटेज देखने के लिए कॉलेज परिसर में ही डीवीआर लगाया गया है. इसके अलावा स्ट्रांग रूम से 100 मीटर की दूरी पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है.

डीएसपी वी.डी. पान्डेय को स्ट्रांग रुम का सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रुम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गयी है. जहां सुरक्षा के लिये सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है, जबकि बाहरी सुरक्षा के लिए एसएएफ के जवानों को लगाया गया है. इसके अलावा जिला पुलिस बल भी हर समय सुरक्षा के लिए मौजूद है. स्ट्रांग रुम के आस-पास भी कोई बिना अनुमति के नहीं घूम सकता है.

Intro:नोट- बाईट हेड क्वार्टर डीएसपी वी.डी. पाण्डे की है।


जानिये कितने कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी गई हैं ईवीएम मशीनें, स्ट्रांग रूम के चप्पे चप्पे पर रखी जा रही पैनी नज़र

शहडोल- शहडोल लोकसभा सीट पर मतदान 29 अप्रैल को खत्म हो चुका है, और जिला मुख्यालय के पॉलीटेकनिक कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है।

जहां ईवीएम मशीन को अब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रख दिया गया है। जहां से 23 अप्रैल को कांउन्टिंग के दिन ही ईवीएम मशीनें बाहर निकलेंगी। ईवीएम मशीन की सुरक्षा के लिए कड़ा पहरा लगाया गया है, त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मशीनों को रखा गया है। जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।


Body:तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था

शहडोल जिले में तीन विधानसभा सीट हैं, जयसिंहनगर, जैतपुर और ब्यौहारी, तीनों ही विधानसभा सीटों में सम्पन्न हुए चुनाव की ईवीएम मशीनों को शहडोल के पॉलीटेकनिक कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम में रखा गया गया है। पॉलीटेकनिक कॉलेज में ही जिले की तीनों ही विधानसभा सीटों के लिए अलग अलग स्ट्रांग रूम बनाये गए हैं। जिसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।

जिले के हेड क्वार्टर डीएसपी वी.डी. पांडेय जिन्हें सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। वो बताते हैं कि पॉलीटेकनिक कॉलेज में स्ट्रांग बनाया गया है। जहां त्रिस्तरीत सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है।

आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में सीआरपीएफ के 123 वीं बटालियन के जवान लगे हुए हैं जो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देने में माहिर हैं जिनकी पैनी नज़र बनी हुई है। सभी जवान हथियार से लैस हैं।

और बाह्य सुरक्षा व्यवस्था में अपने एसएएफ के जवान लगे हुए हैं। और सामने की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपने जिलावर्ती जवान लगे हुए हैं।

हेड क्वार्टर डीएसपी के मुताबिक त्रिस्तस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, यहां कोई भी व्यक्ति बिना जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमति के अंदर नहीं जा सकता है। इतना ही नहीं पूरा कैंपस सीसीटीवी कैमरे की सतत निगरानी में है।

स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी

पूरा कैंपस तो सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा ही गया है इसके अलावा स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों से किसी भी तरह की छेड़खानी न हो इसके लिए स्ट्रांग रूम में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसका फुटेज देखने के लिए पॉलीटेकनिक कॉलेज परिसर में ही डिवीआर स्थापित किया गया है। स्ट्रांग रूम से 100 मीटर की दूरी पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है। यहां अभ्यर्थि खुद ही अपने किसी प्रतिनिधि या एजेंट को बैठा सकते हैं इसके लिए राजनीतिक दलों को आवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये गए हैं।




Conclusion:गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में हुए पहले चरण के चुनाव में शहडोल लोकसभा सीट पर वोटिंग हो चुकी है जहां प्रत्याशियों के किस्मत का फ़ैसला ईवीएम मशीन पर कैद हो चुका है, और अब ये सभी ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच कड़े पहरा में रख दिया गया है। और अब ये मशीन काउंटिंग के दिन ही बाहर निकलेंगी। ईवीएम मशीन की सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद रखी गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.