शहडोल। जयसिंह नगर क्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है. पिछले 3 दिन से यह हाथी लगातार इस क्षेत्र में अपना मूवमेंट बनाए हुए हैं. हाथियों का झुंड अब तक कई लोगों की जान ले चुका है, जिससे लोग दहशत के साये में जी रहे हैं. 5 अप्रैल को जहां हाथियों ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया था, तो वहीं 6 अप्रैल को 3 लोगों को कुचल दिया. अब तक 5 ग्रामीणों की मौत हो गई है. हाथियों को खदेड़ने की कोशिश हो रही है लेकिन अभी तक वन विभाग को सफलता नहीं मिली है.
वन विभाग ने बंद किया स्टेट हाइवे: हाथियों के झुंड ने इलाके के जंगलों में डेरा जमा रखा है. इधर वन अमला और जिला प्रशासन भी लगातार एहतियात बरत रहा है, जिससे किसी भी तरह की घटना ना हो. हाथियों के मूवमेंट के चलते स्टेट हाईवे को बंद कर दिया गया है. ये स्टेट हाइवे शहडोल-रीवा स्टेट हाइवे है. विजहा से सेमरा के 10 किलोमीटर एरिया को बंद किया गया. जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही. इस दौरान दोनों ही तरफ से वाहनों की कतार लग गई.
शहडोल में दो दिन से जारी है हाथियों का आतंक, आज तीन ग्रामीणों को कुचला, अब तक 5 की गई जान
छत्तीसगढ़ से आए हाथियों ने मचाया उत्पात: छत्तीसगढ़ से शहडोल आए हाथियों के दल ने उत्पात मचा रखा है. 2 दिन के अंदर 5 ग्रामीणों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. किसानों की खड़ी फसलों को भी हाथियों के झुंड ने नुकसान पहुंचाया है. फॉरेस्ट और पुलिस विभाग के कर्मचारी जंगल से लगे ग्रामीण इलाकों में मुनादी करवा रहे हैं. ग्रामीणों को जंगल की तरफ न जाने की सलाह दी गई है.
(Elephants terror in shahdol) (Elephants crushed 5 people in shahdol) (forest department closed state highway)