ETV Bharat / state

शहडोल में दो दिन से जारी है हाथियों का आतंक, आज तीन ग्रामीणों को कुचला, अब तक 5 की गई जान

शहडोल के जयसिंहनगर में एक बार फिर बड़ी घटना हो गई. हथियों के झुंड ने 3 ग्रामीणों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. अब तक दो दिनों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. (Elephants crushed people in Shahdol)

Elephants crushed people in Shahdol
हाथियों ने तीन को कुचला
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 10:24 AM IST

शहडोल। जयसिंहनगर के बांसा गांव में हथियों के झुंड ने 3 ग्रामीणों को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद आसपास के इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ था. वन विभाग और पुलिस का अमला हाथियों पर नजर रखे हुए है.

कई दिनों से जारी है हाथियों का आतंक: जयसिंह नगर में पिछले कई दिनों से हाथियों का आतंक जारी है. मंगलवार को वन परिक्षेत्र चितरांव में हाथियों के दल ने पति-पत्नी को निशाना बनाया था, उनकी भी मौत हो गई थी. बुधवार को एक बार फिर बड़ी घटना हो गई, हाथियों ने बांसा गांव में तीन लोगों को कुचल दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों में लल्लू सिंह, उनकी पत्नी ललिता सिंह कंवर और एक अन्य बेबी सिंह कंवर की मौत हुई है.

बैतूल: टोल नाके के पास खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो लोगों की मौके पर हुई मौत

वेयर हाउस में रखे धान खा गए हाथी: क्षेत्र में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीती रात हाथियों का दल सेमरा वेयर हाउस पहुंचा. वहां धान खा कर बांसा की ओर रवाना हुए. वन विभाग के अनुसार, हाथियों का दल शहडोल रीवा रोड से सिर्फ आधे किलोमीटर की दूरी पर घूम रहा था. बीते दो दिन में हाथियों ने 5 लोगों की जान ले ली. जिसके बाद से ग्रामीण दहशत में हैं, साथ ही रोष भी है.

(Elephants crushed people in Shahdol) (Elephants create panic in Shahdol)

शहडोल। जयसिंहनगर के बांसा गांव में हथियों के झुंड ने 3 ग्रामीणों को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद आसपास के इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ था. वन विभाग और पुलिस का अमला हाथियों पर नजर रखे हुए है.

कई दिनों से जारी है हाथियों का आतंक: जयसिंह नगर में पिछले कई दिनों से हाथियों का आतंक जारी है. मंगलवार को वन परिक्षेत्र चितरांव में हाथियों के दल ने पति-पत्नी को निशाना बनाया था, उनकी भी मौत हो गई थी. बुधवार को एक बार फिर बड़ी घटना हो गई, हाथियों ने बांसा गांव में तीन लोगों को कुचल दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों में लल्लू सिंह, उनकी पत्नी ललिता सिंह कंवर और एक अन्य बेबी सिंह कंवर की मौत हुई है.

बैतूल: टोल नाके के पास खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो लोगों की मौके पर हुई मौत

वेयर हाउस में रखे धान खा गए हाथी: क्षेत्र में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीती रात हाथियों का दल सेमरा वेयर हाउस पहुंचा. वहां धान खा कर बांसा की ओर रवाना हुए. वन विभाग के अनुसार, हाथियों का दल शहडोल रीवा रोड से सिर्फ आधे किलोमीटर की दूरी पर घूम रहा था. बीते दो दिन में हाथियों ने 5 लोगों की जान ले ली. जिसके बाद से ग्रामीण दहशत में हैं, साथ ही रोष भी है.

(Elephants crushed people in Shahdol) (Elephants create panic in Shahdol)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.