शहडोल। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मौसम वैज्ञनिकों की माने तो अभी तीन से चार दिन बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. तो वहीं कृषि वैज्ञानिक का कहना है कि किसानों को इस बारिश से नुकसान के अलावा कोई फायदा नहीं है.
वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी ने बताया कि मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक 19 से लेकर 22 मार्च तक हर दिन बारिश की संभावना है. वहीं जिले में ओलावृष्टि की भी संभावना है. कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद्र सिंह का कहना है कि पहले ही बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, दलहन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है और अब गेंहू की फसल जो थोड़ी बहुत बची है, उसकी बाली भी काली पड़ रही है. महुआ को भी नुकसान है, प्याज में फंगल डिसीज आ गई है. इसके अलावा सब्जियों को भी भारी नुकसान है और हर दो से तीन दिन में बारिश होने के कारण फसल की कटाई नहीं हो पा रही है, जिससे किसानों की दिक्कत और बढ़ गई है.