ETV Bharat / state

विवेक तन्खा ने लाडली बहना योजना को बताया छल, MP आईपीएल टीम को लेकर कहा-यह अच्छा आईडिया है - Vivek Tankha reached Shahdol

Vivek Tankha Reached Shahdol: शहडोल जिले के दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ''लाडली बहना कोई योजना नहीं बल्कि महिलाओं के साथ छल है.'' वहीं, उन्होंने मध्य प्रदेश में आईपीएल टीम को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

Congress leader Vivek Tankha reached Shahdol
विवेक तन्खा का भाजपा पर तंज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 6:49 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 7:21 PM IST

विवेक तन्खा का भाजपा पर तंज

शहडोल। विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हैं. चुनाव प्रसार जोर-शोर से चल रहा है और सभी पार्टियां मतदाताओं को साधने में लगी हुई हैं. शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है और यहां पर भी चुनावी सरगर्मी काफी तेज है. कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा गुरुवार को शहडोल जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए अलग-अलग जगह पर बुद्धिजीवी वर्गों से बातचीत की. साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी की सरकार थकी हुई सरकार: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा शहडोल जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी उमा धुर्वे के लिए एक जनसभा को संबोधित किया. यह जनसभा धनपुरी में हुई. इसके बाद बुढार क्षेत्र में बुद्धिजीवी वर्ग से बात की. साथ ही शहडोल जिला मुख्यालय में भी बुद्धिजीवी वर्ग से परिचर्चा किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''बीजेपी की सरकार अब थकी हुई सरकार है और अब बदलाव की बारी है.''

लाडली बहना योजना पर कसा तंज: विवेक तन्खा ने बीजेपी की लाडली बहना योजना को भी आड़े हाथों लिया. जब उनसे पूछा गया कि ''उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना सिर्फ चुनावी वादा है, वो 3 महीने ही चलेगा, लेकिन कांग्रेस ने जो कहा है 1500 रुपये हर महीने मिलेंगे वो क्या है.'' इस सवाल पर उनका कहना था कि ''देखिए कांग्रेस ने जो भी अनाउंसमेंट किए हैं, वो सोच विचार करके ही किये हैं और लिमिटेड अनाउंसमेंट की गई हैं, स्थाई अनाउंसमेंट की गई हैं. ये लोग क्या कर रहे हैं, इन्होंने कोई बजट नहीं बनाया है. ये तो 3 महीने पहले लाडली बहना योजना ले आए, लास्ट टाइम पर लोन ले आते हैं, और उस लोन से उनका पेमेंट कर देंगे, यह कोई तरीका है क्या, आप लोगों के साथ छल कर रहे हो, यह कोई योजना थोड़ी है यह तो छल है.''

Also Read:

आईपीएल टीम को लेकर कही ये बात: जब राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से पूछा गया कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा है कि मध्य प्रदेश की आईपीएल टीम होगी, इसे लेकर उन्होंने कहा कि ''यह अच्छा आईडिया है, यह प्रदेश के लिए इंस्पिरेशनल है. प्रदेश में 65% यूथ हैं, हमको वो सब चीज करनी चाहिए जिससे यूथ में एनर्जी आए, यूथ में एक्साइटमेंट लगे, उन्हें लगे की हम बेहतर करें तो कुछ मिलेगा. अब सोचो कि अच्छे प्लेयर्स बनेंगे तो उन्हें पैसा मिलेगा वो दाम कमाएंगे तो क्यों न मध्य प्रदेश की आईपीएल टीम हो. जब दूसरे प्रदेश में हो रहा है मैं तो चाहता हूं कि मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स का सेंटर बने शहडोल स्पोर्ट्स का सिटी बने.

विवेक तन्खा का भाजपा पर तंज

शहडोल। विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हैं. चुनाव प्रसार जोर-शोर से चल रहा है और सभी पार्टियां मतदाताओं को साधने में लगी हुई हैं. शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है और यहां पर भी चुनावी सरगर्मी काफी तेज है. कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा गुरुवार को शहडोल जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए अलग-अलग जगह पर बुद्धिजीवी वर्गों से बातचीत की. साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी की सरकार थकी हुई सरकार: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा शहडोल जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी उमा धुर्वे के लिए एक जनसभा को संबोधित किया. यह जनसभा धनपुरी में हुई. इसके बाद बुढार क्षेत्र में बुद्धिजीवी वर्ग से बात की. साथ ही शहडोल जिला मुख्यालय में भी बुद्धिजीवी वर्ग से परिचर्चा किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''बीजेपी की सरकार अब थकी हुई सरकार है और अब बदलाव की बारी है.''

लाडली बहना योजना पर कसा तंज: विवेक तन्खा ने बीजेपी की लाडली बहना योजना को भी आड़े हाथों लिया. जब उनसे पूछा गया कि ''उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना सिर्फ चुनावी वादा है, वो 3 महीने ही चलेगा, लेकिन कांग्रेस ने जो कहा है 1500 रुपये हर महीने मिलेंगे वो क्या है.'' इस सवाल पर उनका कहना था कि ''देखिए कांग्रेस ने जो भी अनाउंसमेंट किए हैं, वो सोच विचार करके ही किये हैं और लिमिटेड अनाउंसमेंट की गई हैं, स्थाई अनाउंसमेंट की गई हैं. ये लोग क्या कर रहे हैं, इन्होंने कोई बजट नहीं बनाया है. ये तो 3 महीने पहले लाडली बहना योजना ले आए, लास्ट टाइम पर लोन ले आते हैं, और उस लोन से उनका पेमेंट कर देंगे, यह कोई तरीका है क्या, आप लोगों के साथ छल कर रहे हो, यह कोई योजना थोड़ी है यह तो छल है.''

Also Read:

आईपीएल टीम को लेकर कही ये बात: जब राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से पूछा गया कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा है कि मध्य प्रदेश की आईपीएल टीम होगी, इसे लेकर उन्होंने कहा कि ''यह अच्छा आईडिया है, यह प्रदेश के लिए इंस्पिरेशनल है. प्रदेश में 65% यूथ हैं, हमको वो सब चीज करनी चाहिए जिससे यूथ में एनर्जी आए, यूथ में एक्साइटमेंट लगे, उन्हें लगे की हम बेहतर करें तो कुछ मिलेगा. अब सोचो कि अच्छे प्लेयर्स बनेंगे तो उन्हें पैसा मिलेगा वो दाम कमाएंगे तो क्यों न मध्य प्रदेश की आईपीएल टीम हो. जब दूसरे प्रदेश में हो रहा है मैं तो चाहता हूं कि मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स का सेंटर बने शहडोल स्पोर्ट्स का सिटी बने.

Last Updated : Nov 9, 2023, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.