शहडोल। जिले के बुढार में स्थित शासकीय नेहरू महाविद्यालय के छात्रों ने आज जमकर हंगामा किया. छात्रों ने कॉलेज और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हंगामे की जानकारी मिलते ही तुरंत एसडीओपी समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने की कोशिश की. कई घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कॉलेज के छात्रों को समझाइश देकर रोड से जाम हटाया.
मंगलवार के दिन कॉलेज के ही छात्रों के बीच मारपीट हुई थी. बताया जा रहा है कि छात्र को बेसबॉल के बल्ले से मारा गया, जिसकी वजह से उसे चोट लगी थी . यही वजह है कि छात्र के साथ हुई मारपीट से नाराज छात्रों ने आज हंगामा किया.
मामले में छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस से अपनी सुरक्षा को लेकर मांग की ताकि कॉलेज में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये जा सकें और जिससे फिर से इस तरह की घटना न हो.