शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार को शहडोल जिले के ब्योहारी तहसील के दौरे पर आए. जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी योजनाओं के बारे में जमकर बखान किया. अपने भाषण में लाडली बहना योजना को लेकर भी बात कही. मुख्यमंत्री ने कर्जमाफी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.
कमलनाथ पर साधा निशाना: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी योजनाओं का बखान करते हुए कमलनाथ को अचानक आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ''एक आए थे कमलनाथ, उन्होंने कर्जा माफी का वादा किया था और वादा करके भूल गए. कर्जा माफी की झूठी घोषणा के बाद किसान डिफाल्टर हो गए, लेकिन अब उनका पूरा ब्याज मामा भरवाएगा, ताकि तुम्हें ब्याज मुक्त कर दूं.''
लाडली बहना योजना का जमकर किया बखान: ब्यौहारी में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को लेकर काफी देर तक चर्चा की और जमकर उसका बखान भी किया. साथ ही वहां आए लोगों को उसका फायदा भी बताया और यह भी समझाया कि कैसे लाडली बहना योजना का फायदा उनके परिवार को मिलेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बारे में भी बताया कि ''उन्होंने किस तरह से इस योजना को अमलीजामा पहनाया है, कैसे उन्हें विचार आया और क्यों लाडली बहना योजना लेकर आए हैं.''
Also Read: राजनीति से जुड़ी इन खबरों पर डालिए एक नजर |
लोगों का उमडा हुजूम: इसके अलावा भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कई योजनाओं का बखान किया और उनकी जमकर तारीफ की साथ ही उनके फायदे भी गिनाए. शहडोल जिले के ब्योहारी तहसील में शिवराज सिंह की सभा में काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. दूर-दूर तक ही लोग ही लोग नजर आ रहे थे.