शहडोल। जिले में बीते मंगलवार को झमाझम बारिश के बाद बुधवार सुबह से तेज धूप थी लेकिन दोपहर होते ही एक बार फिर से आसमान में बादलों ने डेरा जमाया और हल्की बारिश भी हुई. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आने वाले पांच दिनों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं, जैसा कि हमें जो मौसम विभाग से जानकारी मिली है. उसके मुताबिक कल से हल्की मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है और अगले पांच दिन तक लगातार बारिश की संभावना जताई गई है.
ऐसा रहेगा मौसम
शहडोल जिले में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, साथ ही शहर में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. आद्रता सुबह 85 प्रतिशत और दोपहर में 55 प्रतिशत और हवा की गति 7.2 से 9.3 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है.
जानिए जिले में अब तक कितनी हुई बारिश
अधीक्षक भू-अभिलेख जिला शहडोल के मुताबिक शहडोल जिले में 15 जुलाई 2020 तक टोटल 350.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.
- सोहागपुर तहसील में 331.0 मिलीमीटर
- बुढ़ार तहसील में 358.0 मिलीमीटर
- गोहपारू तहसील में 358.0 मिलीमीटर
- जैतपुर तहसील में 623.0 मिलीमीटर
- ब्यौहारी तहसील में 316.0 मिलीमीटर
- चनौडी में 309.0 मिलीमीटर
- जयसिंह नगर तहसील में 158.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.