ETV Bharat / state

नगर की सड़कों पर फिर चलेगी सिटी बस, किफायती किराए के साथ फिक्स होगा टाइम

शहडोल नगर पालिका अपनी बंद पड़ी बसों को चलाने की तैयारी कर रहा है. इस बार बसों का किराया भी कम होगा और रुट भी नया होगा, जबकि तय समय पर बस अपने स्टॉप से लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी.

city bus services to restart
फिर से दौड़ेंगी सिटी बस
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 12:04 PM IST

शहडोल। नगर पालिका अपनी बंद पड़ी बसों को चलाने की तैयारी कर रहा है, कुछ महीने पहले जिला मुख्यालय से बसें चलाई गई थीं, जो स्टूडेंट्स से लेकर बुजुर्गों के आने जाने के लिहाज से बेहतर सुविधा थी, लेकिन पब्लिक का ज्यादा रेस्पॉन्स नहीं मिलने पर बंद कर दी गई थी, जिसे दोबारा शुरु किया जा रहा है. नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने बताया कि जल्द ही बंद पड़ी बसों को नगर की सड़कों पर चलाया जाएगा.

फिर से दौड़ेंगी सिटी बस

उन्होंने कहा कि फिर से बस सेवा नगर में शुरु की जा रही है. उसमें किराया भी कम किया जाएगा. किराया 5 से 10 रुपये के बीच ही रखा जाएगा. इसके अलावा पहले बस छतवई तक जाती थी, जो अब शहर की सीमा तक ही जाएगी. हर बस स्टॉप पर बड़े शहरों की तर्ज पर बस का टाइम फिक्स होगा और तय समय पर अपने स्टॉप पर पहुंचेगी.

नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है जल्द ही नगर की सड़कों पर बस सेवा आमजन को मिलने लगेगी, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, जिससे आमजन को फायदा होगा, जिनके पास नगर में एक जगह से दूसरे जगह आने जाने के लिए सुरक्षित साधन की व्यवस्था नहीं है. उम्मीद करेंगे कि इस बार नगर पालिका की बसें लंबे समय तक नगर की सड़कों पर दौड़ेंगी.

शहडोल। नगर पालिका अपनी बंद पड़ी बसों को चलाने की तैयारी कर रहा है, कुछ महीने पहले जिला मुख्यालय से बसें चलाई गई थीं, जो स्टूडेंट्स से लेकर बुजुर्गों के आने जाने के लिहाज से बेहतर सुविधा थी, लेकिन पब्लिक का ज्यादा रेस्पॉन्स नहीं मिलने पर बंद कर दी गई थी, जिसे दोबारा शुरु किया जा रहा है. नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने बताया कि जल्द ही बंद पड़ी बसों को नगर की सड़कों पर चलाया जाएगा.

फिर से दौड़ेंगी सिटी बस

उन्होंने कहा कि फिर से बस सेवा नगर में शुरु की जा रही है. उसमें किराया भी कम किया जाएगा. किराया 5 से 10 रुपये के बीच ही रखा जाएगा. इसके अलावा पहले बस छतवई तक जाती थी, जो अब शहर की सीमा तक ही जाएगी. हर बस स्टॉप पर बड़े शहरों की तर्ज पर बस का टाइम फिक्स होगा और तय समय पर अपने स्टॉप पर पहुंचेगी.

नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है जल्द ही नगर की सड़कों पर बस सेवा आमजन को मिलने लगेगी, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, जिससे आमजन को फायदा होगा, जिनके पास नगर में एक जगह से दूसरे जगह आने जाने के लिए सुरक्षित साधन की व्यवस्था नहीं है. उम्मीद करेंगे कि इस बार नगर पालिका की बसें लंबे समय तक नगर की सड़कों पर दौड़ेंगी.

Intro:Note_ वर्जन शहडोल नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे की है।

रिपोर्ट- अखिलेश शुक्ला, शहडोल
पोस्ट- रिपोर्टर/कंटेंट एडिटर

नगर की सड़कों पर जल्द ही फिर से दौड़ेंगी सिटी बस, अब कम होगा किराया, टाइम होगा फिक्स

शहडोल- शहडोल जिला मुख्यालय अब सम्भागीय मुख्यालय हो चुका है, सम्भागीय मुख्यालय में हर दिन काफी तादाद में लोगों का इधर से उधर आना जाना लगा रहता है, ऐसे में शहडोल नगरीय क्षेत्र में बस सेवा की कमी हर किसी को खलती है, स्टूडेंट से लेकर बड़े बुजुर्गों तक, पहले कुछ महीने के लिए जिला मुख्यालय में दो बसे चलाई गईं थीं लेकिन पब्लिक का ज्यादा रेस्पॉन्स नहीं मिलने पर बंद भी कर दी गई थीं लेकिन अब एक बार फिर से नगरपालिका अपनी बंद पड़ी बसों को चलाने की तैयारी कर रहा है। लेकिन इस बार नये प्लान, नए रुट, और कम किराया के साथ।


Body:नगर में फिर शुरू होगी बस सेवा

शहड़ोल नगर में पहले नगरपालिका की बस सेवा थी, शहर में नगरपालिका की दो बसें चलतीं थी जिससे स्टूडेंट से लेकर बुजुर्गों तक के आने जाने की बेहतर सुविधा थी।
लेकिन इसे कुछ महीने चलाने के बाद अचानक ही बंद कर दिया गया, और नगरपालिका ने अपने इस फैसले को लेकर कहा था कि पब्लिक का रेस्पॉन्स अच्छा नहीं है, दिनभर बस खाली दौड़ती रहती है 5 से 6 सवारी ही बैठते हैं जिससे बस चलाना मुश्किल हो रहा था।

लेकिन एक बार फिर से शहडोल नगरपालिका ने फैसला किया है कि नगर में बस सेवा शुरू की जाए बंद पड़ी उन दोनों बसों को फिर से चलाया जाए जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। शहडोल नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने बताया कि जल्द ही बंद पड़ी दोनों बसों को नगर की सड़कों पर ले आया जाएगा।

नया प्लान, नया रुट, कम किराए के साथ चलेगी बस

शहडोल नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने बताया कि इस बार फिर से बस सेवा नगर में शुरु करने का चल रहा है उसमें किराया भी कम करने की सोच रहे हैं 5 से 10 रुपये के बीच में इसके अलावा पहले बस छतवई तक जाती थी लेकिन अब नगर की सीमा तक ही जाएगी, इसके अलावा अब बस का हर बस स्टॉप में बड़े शहरों की तरह टाइम सेट होगा और उतने बजे अपने बस स्टॉप में बस पहुंचेगी।


Conclusion:नगरपालिका अध्यक्ष का कहना है जल्द ही नगर की सड़कों में बस की सेवा आमजन को मिलने लगेगी जिसकी तैयारी लगभग लगभग पूरी हो चुकी है।

नगरपालिका की बस सेवा फिर से शुरू हो जाने से स्टूडेंट से लेकर हर उस आमजन को फायदा होगा जिनके पास नगर में एक जगह से दूसरे जगह आने जाने के लिए सुरक्षित साधन की व्यवस्था नहीं है। उम्मीद करेंगे कि इस बार नगरपालिका की ये बसें लंबे समय तक नगर की सड़कों पर दौड़ेंगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.