शहडोल। अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है, बिलासपुर मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक 15 मार्च से 7 अप्रैल तक छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस जो शहडोल से होकर भी गुजरती है वो रद्द रहेगी. इसके अलावा 16 मार्च से 8 अप्रैल तक दुर्ग छत्तीसगढ़ से चलने वाली 15160 दुर्ग छपरा- सारनाथ एक्सप्रेस जो शहडोल से होकर गुजरती है रद्द रहेगी. उत्तर रेलवे लखनऊ रेल मंडल इलाहाबाद-फाफामऊ रेलवे स्टेशन बीच दोहरीकरण और आधुनिकीकरण के काम चलने के कारण ट्रेन प्रभावित होंगी.
बिलासपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर रेलवे लखनऊ रेल मंडल इलाहाबाद-फाफामऊ रेलवे स्टेशनों के बीच लाइन दोहरीकरण और आधुनिकीकरण का काम किया जाएगा, जिसके चलते कुछ ट्रेन रद्द रहेंगी तो कुछ गाडियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. 15 मार्च से 7 अप्रैल 2020 तक छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस जो उमरिया, शहडोल, अनुपपुर रेलवे स्टेशन में भी रुकती है रद्द रहेगी. इसके अलावा 16 मार्च से 8 अप्रैल तक दुर्ग से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस जो अनुपपुर, शहडोल, उमरिया रेलवे स्टेशन में रुकती है यह भी रद्द रहेगी.
इसके अलावा कुछ ट्रेन परिवर्तित मार्ग से भी चलेगीं, लेकिन इसका असर शहडोल संभाग के रेलवे स्टेशन में रुकने वाली गाड़ियों पर नहीं पड़ेगा.