शहडोल। जिला अस्पताल के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सामने खड़ी एक कार में आचानक आग लग गई, देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी. इससे चारों तरफ खौफ का माहौल पैदा हो गया. कार सवार लोग किसी तरह अपनी जान बचा कर भागे, वहीं इसे दिखने के लिए भीड़ भी लग गई. मौके पर फायरब्रिगेड की टीम पहुंची तो जरूर लेकिन करीब 15 से 20 मिनट बाद, तब तक कार लगभग जल चुकी थी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में 3 लोग सवार थे, जो अचानक बड़ी ही तेज़ी से उतरे, शायद उन्हें आभास हो गया था कि कार के किसी हिस्से में आग लग गई है. वहीं पास के खडे ठेले वालों से पानी मांगकर आग बुझाने की कोशिश भी की गई, लेकिन उसे काबू नहीं किया जा सका. कार के मालिक गोहपारू के बताए जा रहे हैं.
फायर ब्रिगेड में देरी क्यों ?
फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर कार में लगी आग को बुझाया तो जरूर लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी कार जलकर खाक हो गई थी. कार में आग लगने की घटना ने जिला मुख्यालाय के सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोल दी है, जहां घटना हुई वहां से जिला मुख्यालय ज्यादा दूर नहीं है फिर भी फायर ब्रिगेड की टीम को पहुंचने में देरी क्यों.