शहडोल। गोहपारू थानांतर्गत कुछ दिन पहले हुए अंधेकत्ल का खुलासा हो गया है. दरअसल खनौधि गांव में कुछ दिन पहले प्रीति रजक नाम की एक महिला की लाश बन्द कमरे में मिली थी. पुलिस ने विवेचना शुरू की तो पता चला प्रीति रजक का पहले पति से तलाक हो गया था और फेसबुक और फोन के जरिये किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में थी और कोर्ट मैरिज कर उसके साथ रह रही थी. जहां किराए के कमरे में ही प्रीति रजक का शव मिला. ये हत्या दूसरे पति हेम्मा विश्वकर्मा ने ही चरित्र शंका पर किया. जिसके बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
एडिशनल एसपी प्रतिमा एस मैथ्यू के मुताबिक एक महिला की लाश बन्द कमरे में मिली थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद विवेचना शुरू की और विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि प्रीति रजक का पहले पति से तलाक हो चुका है. जो अन्य व्यक्ति के साथ में संपर्क में हैं और उसी के साथ रह रही थी. पुलिस ने मामले का पूरा ट्रैक रिकॉर्ड देखा तो इसमें दूसरे पति हेमंत विश्वकर्मा का इन्वॉल्वमेंट भी देखा गया.
जिसके बाद हेमंत विश्वकर्मा को पतासाजी करके पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार भी किया कि पत्नी की चरित्र शंका के चलते उसने विवाद करके पत्नी का गला घोटकर हत्या कर दी थी. और बाहर से ताला बंद कर दिया था. जिसके बाद चाबी रेलवे स्टेशन के पटरी के किनारे गिट्टी में दबा दी थी.
एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी की तलाश गुना, विदिशा कई स्थानों पर की गई और आखिर में आरोपी गुना में मिला. और फिर उसे शहडोल लाया गया जहां पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया और आरोपी को गिरफ्त में ले लिया गया.