शहडोल। भारतीय किसान संघ ने शहडोल जिला मुख्यालय में आज धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी किसानों ने छाता लेकर प्रदर्शन करते नज़र आए. भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि इस साल बरसात में में सूखे की स्थिति बनी हुई है. सूखे के चलते धान की पूरी फसल नष्ट हो गई है.
भानुप्रताप सिंह ने कहा कि बारिश न होने के चलते धान की फसल 30 फीसदी तक सूख गई है. जिनके पास सिंचाई का साधन है वो किसी तरह धान का रोपण तो कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी फसल सूख रही है. किसानों का कहना है कि अगर अब बारिश होती भी है तो 40 प्रतिशत ही धान का उत्पादन होने की संभावना है. इसके साथ ही सोयाबीन,उड़द, अरहर, तिल की फसलों को भी भारी नुकसान हो रहा है.
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि सूखा ग्रस्त घोषित करने की एक प्रक्रिया होती है, इसलिए जिले में वर्षा न होने की स्थिति को देखते हुए जिले को सूखा ग्रस्त घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.