शहडोल। चीन के हांगझोउ शहर में एशियन गेम्स खेले जा रहे हैं, जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी खेल रही है और भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल के लिए भी अपनी जगह बना ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को बड़ी आसानी से हरा दिया, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज मध्य प्रदेश के शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्रकार ने अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया और आज 25 सितंबर को एशियन गेम्स महिला क्रिकेट का फाइनल मैच भी खेला जा रहा है.
एशियन गेम्स में गोल्ड के लिए मुकाबला: चीन में चल रहे एशियन गेम्स में इस बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी हिस्सा ले रही है, जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को खेला जा रहा है, मैच भारतीय समय अनुसार दिन में 11:30 बजे से शुरू हो गया है. फाइनल मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है, इस मुकाबले पर सबकी नजर हैं क्योंकि इस फाइनल मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतेगी. फिलहाल दोनों ही टीमें इसमें दमदार प्रदर्शन कर रही हैं.
एशियन गेम्स में शहडोल की बेटी का जलवा: एशियन गेम्स में 24 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जहां सेमीफाइनल मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम से था. इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने बैटिंग की, जो 51 रन पर ही ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश की टीम महज 17.5 ओवर ही खेल सकी, इस दौरान शहडोल की बेटी पूजा वस्त्रकार ने शानदार प्रदर्शन किया. पूजा वस्त्रकार ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए, सबसे अच्छी बात ये रही की पूजा वस्त्रकार ने अपने पहली गेंद पर ही विकेट ले लिया और फिर आखरी गेंद पर भी विकेट हासिल किया और इस तरह से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. इस तरह भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आसानी से मैच जीत लिया, इस मैच में भारतीय टीम ने 8.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 52 रन ठोक दिए और फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली.
इधर श्रीलंका फाइनल में: एशियन गेम्स के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया, जहां श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया. पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर कर 75 रन बनाए, जिसे 16.3 ओवर में श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर की और फाइनल में जगह बना ली. अब आज फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है.
एशियन गेम्स में शहडोल की पूजा ने साबित किया फैसला: बता दें की पूजा वस्त्रकार को एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के रवाना होने से ठीक पहले अचानक ही अंजलि शर्वाणि के स्थान पर स्क्वाड में शामिल किया गया था और अब पूजा वस्त्रकार ने अपनी गेंदबाजी से दिखा दिया कि उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला कितना सही था.