अनूपपुर/शहडोल। अनूपपुर जिले के थाना भालूमाड़ा में पदस्थ राकेश सिंह चौहान (28 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गई. वह मंगलवार को रात्रि 11 बजे शासकीय कार्य से अनूपपुर जा रहे थे. वह मोटरसाइकिल से भोलगढ़ के पास जा रहे थे कि देर रात्रि में अचानक रोड पर सामने भैंस आ गई. भैंस से टकराने से उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई. हादसे में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी. इससे पूरे जिले में पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई.
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार : उनके साथी पुलिस वाले बताते हैं कि राकेश सिंह चौहान सीधे, सरल स्वभाव व ईमानदार थे. वह मूलतः मध्य प्रदेश के तहसील गंधवानी गांव बलेडी जिला धार के रहने वाले थे. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में होगा, जो यहां से लगभग 1 हजार किलोमीटर दूरी पर है. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई. उनका शव उनके पैतृक गांव भिजवाने के लिए इंतजाम किया जा रहा है. अनूपपुर एसपी ने इस हादसे पर शोक जताया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
शहडोल में तालाब में डूबने से 2 मासूमों की मौत : शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के तालाब में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम खेल-खेल में दो बच्चे राजा केवट (07) और लवकुश केवट (09) की तालाब में डूबने से मौत हो गई. तालाब किनारे रखे कपड़ों से पहचान होने पर पुलिस को खबर की गई. पुलिस ने देर रात शवों को निकलवा कर जयसिंहनगर अस्पताल भिजवाया, जहां बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिवारजनों को सौंप दिए गए. दोनों बच्चे चचेरे भाई बताए गए हैं.