शहडोल। मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ने अभी हाल ही में एक ऑल इंडिया लेवल का टूर्नामेंट कराया था. इसमें कई वर्ग के बीच में मुकाबले हुए थे. इसमें देशभर के खिलाड़ी अलग-अलग ग्रुप में वहां हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसी टूर्नामेंट में शहडोल पुलिस में पदस्थ कर्मचारी सुरसरी लाल साहू ने 60 प्लस के दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. यहां उनको पांचवां स्थान मिला. अब वह इंटरनेशनल लेवल के टूर्नामेंट के लिए पात्र हो चुके हैं.
पश्चिम बंगाल में लहराया परचम: सुरसरी लाल साहू ने बताया कि, उनकी उम्र 60 वर्ष है. 60 प्लस उम्र वर्ग में खेलने के लिए पश्चिम बंगाल गए थे. जो ऑल इंडिया लेवल का टूर्नामेंट था. इस टूर्नामेंट में 800 मीटर रनिंग में उन्होंने भाग लिया था. जिसमें उनका पांचवा स्थान था. अब वो मास्टर्स एथलेटिक्स असोसिएशन के माध्यम से होने वाले इंटरनेशनल लेवल के टूर्नामेंट के लिए भी पात्र हो गए हैं. इसकी तैयारी में भी जुट चुके हैं.
पैदल चाल में कमाल: आसाराम कुशवाहा शहडोल पुलिस के कोतवाली थाने में हेड कांस्टेबल पद पर पदस्थ हैं. अभी मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के माध्यम से कराए गए टूर्नामेंट में 30 प्लस आयु वर्ग में कोलकाता में 5 किलोमीटर पैदल चाल इवेंट में गए थे. इसमें उन्हें ब्रोंज मेडल मिला है. अब वो जहां भी मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन का टूर्नामेंट होगा वहां इंटरनेशनल लेवल के मुकाबले के लिए पात्र हो गए हैं, इसकी तैयारी भी वो शुरू कर चुके हैं.
खेल जगत से मिलती-जुलती ये खबरे जरूर पढ़ें |
एसपी ने की तारीफ: पुलिस के अपने इन दोनों पुलिसकर्मियों की उपलब्धियों पर जिले के एसपी कुमार प्रतीक ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि, यह हर्ष का विषय है कि, दो पुलिसकर्मी दो सहयोगी ऑल इंडिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक ने कांस्य पदक और एक में पांचवा स्थान हासिल किया. ये हमारे जिले के पुलिस के लिए बहुत ही गौरवान्वित करने वाला पल है. इनकी उपलब्धि के लिए मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं. अब ये इंटरनेशनल लेवल पर भी हमारा प्रतिनिधित्व करेंगे. इसके लिए मैं उनको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. खूब अच्छा खेलें और जीत कर आएं.