शहडोल(Shahdol)। जिला मुख्यालय के केनरा बैंक में नकली नोट जमा करने आए युवक को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया.पुलिस ने युवक के पास से करीब पांच- पांच सौ के 53 नकली नोट बरामद किए है.पुलिस को और भी लोगों के शामिल होने का शक है जिनकी तलाश की जा रही हैं.
नकली नोट जमा करते रंगे हाथ पकड़ाया युवक
कोतवाली थाना अंतर्गत केनरा बैंक में खाता धारक नवनीत खण्डेलवाल शहडोल ब्रांच में अपने खाते में 85 हजार रूपए जमा करने आया था. इस दौरान करीब 500 रूपए के 53 नोट नकली पाए गए. एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य के मुताबिक कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि केनरा बैंक शहडोल की शाखा में एक व्यक्ति नवनीत खंडेलवाल कैश जमा करने आया है. रुपए जमा करने के दौरान केनरा बैंक को आशंका हुई की इसमें कुछ नकली नोट हैं जिसके बाद बैंक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, हेड कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती
500 रुपए के 53 नकली नोट जब्त
पुलिस के मुताबिक युवक करीब 85 हजार रुपए जमा कर रहा था.उसमें से करीब पांच पांच सौ रुपए के 53 नोट नकली नोट पाए गए थे.ये करीब 26 हजार के आसपास की रकम थी. पुलिस के अनुसार टोटल तीन से चार व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं. जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शाखा प्रबंधक जितेन्द्र कुमार डिगर को आरोपी नवनीत खण्डेलवाल ने बताया कि उक्त नोट उसे उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कठार के रहने वाले शिवम गुप्ता ने बोलेरो वाहन बचाने के दौरान दिए थे.जिसे वह बैंक में जमा करने गया था. पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.