शहडोल। शहडोल जिले के अंतिम छोर स्थित सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी घटना हो गई. जिसमें अंशू भारती पब्लिक स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बच्चों को स्कूल ले जा रही स्कूली वैन का रेडिएटर अचानक फट गया, जिससे कई बच्चों के झुलसने की खबर है. (van radiator blast carrying school children)
जानिए पूरा मामला: वनशुकली स्थित अंशु भारती पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को स्कूल ले जा रही थी. स्कूल वैन जैसे ही कुंदा टोला मोड़ के निकट पहुंची, तभी उसका रेडिएटर अचानक फट गया. जिसके कारण वैन में बैठे कई बच्चे रेडिएटर से निकले गर्म पानी और लोहे के टुकड़ों की चपेट में आकर झुलस गए. हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया, आनन-फानन में बच्चों को जयसिंह नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. (parents serious allegations on shahdol accident )
Bhopal School Bus Rape स्कूल बस में रेप से जुड़ा नया खुलासा, शिकायत के बाद भी दरिंदा बस में था मौजूद
अभिभावकों ने लगाया लापरवाही का आरोप: इस घटना के बाद से वैन और वैन चालक दोनों लापता हैं. बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया है. लोगों का आरोप है कि, स्कूल वैन चालक गाड़ी का मेंटेनेंस समय पर नहीं कराता, जिसके चलते गाड़ी के हीट होने के कारण रेडिएटर फट गया. इस पूरे मामले में स्कूल के प्राचार्य प्रदीप मिश्रा का कहना कि, 'वैन का रेडिएटर फटने से हादसा हुआ है. कुछ बच्चे झुलसे हैं, जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है'. (Accident in Shahdol)